Applications for admission in Haryana colleges will start from June 3
हिसार जिले के 23 कॉलेजों के यूजी कोर्स में कुल 16830 सीटें
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार कालेज एडमिशन अपडेट 2024-25 : हिसार जिले के सरकारी व निजी महाविद्यालयों में दाखिले के लिए इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा अंडर ग्रेजुएड के ऑनलाइन दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया। दाखिला प्रक्रिया 3 जून से पोर्टल खुलने के साथ ही शुरु जाएगी। विद्यार्थी 25 जून तक पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। पहली मेरिट लिस्ट 2 जुलाई को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट और 3 जुलाई को फाइनल मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी। ( top college in Hisar )
कॉलेज में दाखिला लेने के लिए यह लगेंगे डॉक्यूमेंट
मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 4 जुलाई से 8 तक का समय फीस भरने के लिए दिया जाएगा। दाखिले के लिए विद्यार्थी का आधार कार्ड, 10वीं प्रमाण पत्र, 12वीं प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, डोमिसाइल, परिवार आईडी, आय प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा बैंक खाता पासबुक का होना जरूरी है। निदेशालय ने सभी कॉलेजों को 29 मई से 1 जून तक कॉलेज की डिटेल जिसमें दाखिले के लिए नोडल अधिकरी, कॉलेज में सीटों का ब्योरा, कॉलेज बैंक की डिटेल, विषय ग्रुप, फीस आदि के बारे में बताना होगा। हिसार जिले के 23 कॉलेजों के यूजी कोर्स में कुल 16830 सीटें हैं। राजगढ़ रोड स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दाखिले के लिए मारमारी रहती है। यहां पर यूजी कोर्सों के लिए कुल 1900 सीटें है। ( student best choice of Hisar college )
नौ जुलाई को कॉलेज में दाखिले की दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट होगी जारी
उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार 9 जुलाई को दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट व 10 को दूसरी फाइनल लिस्ट लगाई जाएगी। दूसरी लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थी 12 जुलाई तक फॉर्म भरकर अपना दाखिला पक्का कर सकते हैं। दोनों लिस्ट लगने के बाद किसी कॉलेज में सीटें रहती हैं तो उन पर फिजिकल काउंसिलिंग करवाई जाएगी जो 15 जुलाई को होगी। इसके बाद भी कॉलेजों में सीटें बचती हैं तो दाखिले के लिए 16 जुलाई से पोर्टल ओपन किया जाएगा।
हिसार जिले में कॉलेजों की सीटों की संख्या
कॉलेज सीटें
राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज, हिसार 1900
राजकीय महिला कॉलेज, हिसार 960
एफजीएम कॉलेज, आदमपुर 1200
राजकीय कॉलेज, बरवाला 760
राजकीय कॉलेज, नलवा 480
राजकीय कॉलेज, मंगाली 320
राजकीय कॉलेज, बालसमंद 180
राजकीय कॉलेज, हांसी 800
राजकीय कॉलेज, नारनौंद 660
राजकीय कॉलेज, खेड़ी चौपटा 240
राजकीय महिला कॉलेज, उगालन 240
राजकीय कॉलेज, डाटा 160
राजकीय कॉलेज, उकलाना 160
राजकीय कॉलेज, अग्रोहा 60
जाट कॉलेज, हिसार 2210
दयानंद कॉलेज, हिसार 2240
एसडी महिला कॉलेज, हांसी 680
एफसी कॉलेज, हिसार 1740
महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज, भिवानी रोहिल्ला 500
गुरु द्रोणाचार्य महिला कॉलेज, मंडी आदमपुर 340
ओडीएम महिला कॉलेज, मुकलान 380
आशा महिला कॉलेज, पनिहार चक्क 260
ई फाइव महिला कॉलेज, गढी 360
ये खबरें भी पढ़ें :-
रोहतक जिले के टिटौली में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है मामला,
हिसार में अज्ञात परिस्थितियों में प्रेम प्रसंग में रह रहे युवक की मौत, प्रेमिका पर मामला दर्ज, हांसी में कपड़ों की दुकान पर करता था काम,
हिसार कैंट से आर्मी जवान का बेटा व आदमपुर से विवाहिता लापता, दोस्त बोले नहर में डूब गया अंकुश,
पुट्ठी गांव में करियाणे की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध, बरवाला क्षेत्र से ट्यूबवेल की मोटर चोरी,
कापड़ो गांव में लगी आग, घर में रखा सामान जलकर राख,
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी हिसार लोकसभा चुनाव की मतगणना, इन विधानसभा सीटों के मतों की गणना होगी हिसार में ,
हरियाणा में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां कब से हैं, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां के बाद स्कूल कब खुलेंगे,
तलवंडी राणा से हिसार एयरपोर्ट के साथ वाली रोड से आने वाले वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी, ये गलती करते ही कटेगा चालान ,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.