Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हरियाणा के किसानों का बड़ा ऐलान , 16 फरवरी से हरियाणा के किसानों का ऐलान

 Big announcement by farmers of Haryana, announcement by farmers of Haryana from 16th February.

हरियाणा न्यूज हिसार : पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा पंजाब के बॉर्डरों पर रॉक हुआ है और तीन दिनों से इसको लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। अब हरियाणा के किसानों ने भी पंजाब में रेल रुको अभियान और टोल नाके फ्री करवाने का समर्थन करते हुए 16 फरवरी से हरियाणा के हाईवे पर स्थित सभी टोला के फ्री करवाने का ऐलान कर दिया है। इससे हरियाणा सरकार के सामने मुश्किल खड़ी होने जा रही है कि वह पंजाब के किसानों को हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाने से रोके या अपने ही प्रदेश के किसानों का गुस्सा शांत करें। 

गुरुवार को पगड़ी संभाल जट्टा से जुड़े किसान संगठनों ने एक मीटिंग कर निर्णय लिया कि पंजाब के बाद हरियाणा में भी किसान टोल नाकों को फ्री करवाएंगे। इसके लिए उन्होंने पूरी योजना तैयार कर ली है। 16 फरवरी को हरियाणा के हाईवे पर स्थित टोल नाके दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक फ्री करवाए जाएंगे। 

पगड़ी संभाल जटा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंदीप नंगथला ने बताया कि किसने की मांगों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें फैसला लिया गया है कि 16 फरवरी को 3 घंटे के लिए प्रदेश के सभी टोला को टोल टैक्स से मुक्त करवाया जाएगा और टोल नको पर किसान धरना प्रदर्शन करेंगे। सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और वहां पर जाने का और अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने का सबका अधिकार है। लेकिन मोदी सरकार बंदूक और लाठी के बल पर किसानों को दिल्ली जाने से रोक रही है।

 उन्होंने सरकार की तानाशाही को खुलेआम गुंडागर्दी और लोकतंत्र पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि किसान कोई दूसरे देश से आए हुए नहीं बल्कि इसी देश के नागरिक हैं और देश के जनता के लिए उगाने वाले अन्नदाता हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों पर ऐसे अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएंगे। अगर सरकार ने अपना अड़ियल रवैया नहीं छोड़ा तो प्रदेश की सभी सड़कों को जाम कर दिया जाएगा।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Haryana News WhatsApp group

Haryana Breaking News Today 

किसान आंदोलन पार्ट 2 : किसानों ने तीसरे दिन रोकी रेल, टोल नाके करवाए फ्री, सरकार व किसानों के बीच तीसरे दौर की वार्ता में क्या होगा समाधान

Jind news Hindi : शादी में डीजे पर नाच रहे युवक को लगी गोली, जींद में सोनीपत से आई थी बारात

Jind News Today: उचाना के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नहीं हुई शिनाख्त

Share this content:

Exit mobile version