Opium cultivation in this village of Haryana, police raided
दो एकड़ जमीन पर उगा रखे थे पौधे, खेत मालिक पर केस, परिजन बोले: उन्हें रंजिशन फंसाया है
हरियाणा न्यूज टूडे :
कभी चंदन की खुश्बू से महकने वाले मंगाली गांव में दाहिमा रोड पर अफीम की खेती की सूचना ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया। आजाद नगर थाना, मंगाली चौकी सहित सीआईए व एएनसी टीम मौके पर पहुंच गई। खेतों में पौधों को तलाशकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया। फिर पौधों को उखाड़कर जब्त कर लिया। इन पौधों के सैंपल को जांच के लिए लैब में भिजवाया जाएगा।
नशा निरोधक सैल इंचार्ज जनक ने बताया कि पौधों को कब्जे में लिया है। यहां पौधे कैसे उगे? उसको लेकर खेत मालिक से पूछत्राछ की जाएगी। करीब 329 पौधे मिले हैं। रात 11 बजे तक पुलिस टीम खेतों में कार्रवाई के बाद मंगाली चौकी में मौजूद रही। मंगाली से दाहिमा रोड पर 2 भक्ष्यों के खेत हैं। नशा निरोधक सैल को सूचना मिली थी कि खेतों में प्रतिबंधित अफीम के पौधे उगा रखे हैं। टीम ने गुरुवार की शाम को गांव आकर जांच करके मोबइल में वीडियो बनाई थी। इसके बाद पुलिस बल के साथ शुक्रवार गांव पहुंच गए थे। पौधों की जांच के लिए कृषि अधिकारी को बुलाया था। इस दौरान 2 किले जमीन पर करीब 329 पौधे उगे मिले थे। इन्हें जब्त करने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया था। पुलिस टीम ने पौधों को उखाड़कर जब्त करके जांच के लिए सैफल निकाला है। अफीम के पौधे उगाने के आरोप में खेत मालिक ढाणी जाटान मंगाली वासी पवन और इसके भाई सुभाष के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। पवन के खेत के 3 किले और सुभाष के डेढ़ किला हिस्से में पौधे उगे हुए थे। पवन के खेत से 104 और सुभाष के खेत से 225 कुल 329 पौधे जब्त किए हैं।
रंजिशन बीज डाल पौधे उगा वीडियो बना भेजी
खेत मालिक के रिश्तेदार ने बताया कि रंजिशन फंसाया गया है। करीब माह भर पहले बारिश के दौरान परिचित ने खेतों में बीज डाले थे जो पौधे बन गए। अब उनकी वीडियो बनाकर पुलिस के पास भेजी थी। इस मामले में निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिला जाएगा। गुरुवार की शाम व शुक्रवार सुबह से पुलिस टीम गांव में मौजूद रही।
• पुलिस से मंगाली के खेत में अफीम के पौधे उगाने की सूचना मिली थी। इस पर कृषि अधिकारी सचिन अहलावत को भेजा गया था। पौधे के सैंपल की नशा निरोधक पुलिस टीम जांच के लिए लैब भेजेगी।” – डॉ. राजबीर सिंह, उपनिदेशक कृषि विभाग।
• पौधों को कब्जे में लेकर खेत मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी जांच करेंगे कि प्रतिबंध के बावजूद अफीम के पौधे उगाने के पीछे क्या उद्देश्य था।” – विजयपाल, डीएसपी, हेडक्वार्टर हिसार।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
हरियाणा में लोकसभा चुनाव कब होंगे
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कब आएंगे
हिसार जिले में जमीन के लालच में की साले की हत्या , आरोपी जीजा गिरफ्तार
नारनौंद क्षेत्र के गांव में चार वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास
Hisar News Today , Hisar crime news
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.