Hamsa submitted memorandum to India Alliance candidate Jaiprakash regarding employee issues
कर्मचारियों की मांगों को अपने मुद्दों शामिल करें प्रत्याशी : हितेंद्र सिहाग
![]() |
मांगों को लेकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश को ज्ञापन सौंपते हमसा पदाधिकारी। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़
हिसार की ताजा खबर : सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन (हमसा) ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को ज्ञापन सौंपा और उनसे पूछा कि वो कर्मचारियों के किस-किस मुद्दे का समर्थन करते हैं। हमसा के राज्य प्रधान हितेन्द्र सिहाग ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों व मुद्दों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के पहले चरण में सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों को ज्ञापन सौंपा गया था।
इस आधार पर भाजपा के घोषणा पत्र और 25 अगस्त 2014 के कैबिनेट के फैसले अनुसार लिपिक, स्टेनो टाइपिस्ट 35400, एसडीसी 39900, सहायक, आंकड़ा सहायक, एडब्ल्यूबीएन, स्टेनोग्राफर 44900, उपाधीक्षक 47600, अधीक्षक का 56100 वेतनमान लागू किया जाए। एनपीएस रदद् करके पुरानी पेंशन बहाल की जाए, एसीपी 5-10-15 वर्ष में पदोन्नति पद की हो, वर्कलोड अनुसार नए पद स्वीकृत करके पदोन्नति के अवसर बढ़ाए जाएं, हरियाणा का अलग से वेतन आयोग हो, आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए, 2014 की नीति के तहत नियमित की सेवा सुरक्षा, पदोन्नति व अन्य लाभ दिए जाएं, ग्रुप डी का पदोन्नति कोटा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाए, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की समीक्षा कर दूरदराज स्थानांतरित का समायोजन किया जाए, आरक्षित श्रेणी का बैकलॉग पूरा हो, समान काम समान वेतन लागू किया जाए, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए और जनसंख्या के आधार पर नए पद सृजित कर उन पर स्थाई भर्ती की जाए, पदोन्नति दी जाए, एसईटीसी की जगह विभागीय रिफ्रेशर कोर्स लागू किया जाए, पेपरलेस, स्टाफिंग पॉलिसी व मल्टी टास्किंग की आड़ में मिनिस्ट्रियल स्टाफ के कैडर पर हमला बंद किया जाए आदि मांगों को उठाया गया है। इस मौके पर रोडवेज से शिव कुमार श्योराण, शिक्षा विभाग से देवेन्द्र शर्मा, विजय बाल्यान, टेकचंद, स्वास्थ्य विभाग से अनवर बेग, जगबीर सिहाग व बीएंडआर से राजेश जांगड़ा शामिल रहे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.