Site icon KPS Haryana News

हत्या या हादसा : नारनौंद क्षेत्र के स्कूल में झूले पर लटका मिला पांच साल की बच्ची का शव

 Murder or accident: Dead body of five-year-old girl found hanging on swing in government school in Narnaund area.

जिस चुन्नी से खेलते दिख रही, उसी से फंदे पर लटकी मिली

पिता बोले- मेरी बेटी की हत्या हुई है, हत्यारे को कड़ी सजा मिले

हरियाणा न्यूज नारनौंद : गांव राजथल में गली में खेल रही एक पांच साल की बच्ची अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। बच्ची का शव देर रात सरकारी स्कूल के झूले पर लटका मिला। इसकी सूचना मिलते ही नारनौंद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को हांसी के सरकारी अस्पताल में करवाया जाएगा। 

बच्ची के पिता रोहतास ने बताया कि उनकी बेटी सृष्टि गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती थी। शाम 5:30 बजे खेलते- खेलते घर से बाहर चली गई। देर शाम तक वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की। मुनादी करवाई। ग्रामीणों ने भी बच्ची को ढूंढा और पुलिस को भी सूचना दी। रात 9.45 बजे एक युवक ने स्कूल के झूले पर फंदे से सृष्टि का शव लटका हुआ दिखाई दिया। दोनों पैरों में चप्पल भी थी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति शाम छह अपने बच्चों को खिलाने के लिए स्कूल में गया था। उस समय बच्ची वहां मैदान में नहीं थी। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा बनी जुगला, समस्याओं का समाधान नहीं, भाजपा नेताओं के भाषण सुनने के लिए भीड़ जमा करने का बहाना 

अपहरण का केस दर्ज किया गया था

बच्ची के पिता रोहतास ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की किसी ने हत्या की है। हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले। गायब होने के बाद परिवार की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई थी। उस समय पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस की तरफ से अपहरण के एंगल से जांच चल रही थी कि बाद में बच्ची का शव मिला था। रोहताश राजमिस्त्री हैं। पिता ने बताया कि उसकी चार बेटियां है और सृष्टि दूसरे नंबर की बेटी हैं।

दसवीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या | परिजनों का आरोप : निजी स्कूल के प्रिंसिपल व टीचर्स करते थे परेशान ; तीन के खिलाफ मामला दर्ज 

सीसीटीवी की जांच जारी

पुलिस गांव की गलियों व अन्य जगह पर लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है। तीन सीसीटीवी की जांच हो चुकी है। सीसीटीवी में बच्ची पैदल अकेले मस्ती में जाते हुए दिख रही है। वह चुन्नी को घूमाते हुए जा रही है।

हिसार जिले में जहरीला पदार्थ निगलने से 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत 

सीआइए के सौंपी जांच

बच्ची की मौत के मामले में सीन आफ क्राइम की टीम हांसी से पहुंची थी। रात करीब 11:45 बजे एसपी मकसूद अहमद ने घटना स्थल का दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत की। एसपी ने कहा कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी। इसको लेकर सीआइए को जांच सौंप दी है।

Share this content:

Exit mobile version