सोनीपत लोकसभा सीट पर मतगणना रोकने को लेकर हंगामा: रोहतक से दीपेन्द्र हुड्डा 3 तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीते, शैलजा ने भी 2.68 वोटों से अशोक तंवर को हराया

0 minutes, 13 seconds Read

Uproar over stopping the counting of votes on Sonipat Lok Sabha seat: Deependra Hooda won from Rohtak by more than 3 lakh votes

MyGif_1717505241206 सोनीपत लोकसभा सीट पर मतगणना रोकने को लेकर हंगामा: रोहतक से दीपेन्द्र हुड्डा 3 तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीते, शैलजा ने भी 2.68 वोटों से अशोक तंवर को हराया

हरियाणा न्यूज/चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव की मतगणना का कार्य जारी है। सोनीपत लोकसभा सीट पर मतगणना रोकने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और कांग्रेस समर्थित लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद मतगणना केन्द्र के बाहर कमांडों और भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। वहीं  रोहतक लोकसभा सीट से दीपेन्द्र हुड्डा 3 लाख 45 हजार 298 वोटों से चुनाव जीत गए। वहीं  सिरसा  लोकसभा सीट से कांग्रेस की कुमारी  शैलजा ने भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर से 268497 मतों से जीत हासिल की। वही सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने 21816 वोटो से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बडोली को पराजित किया। 

IMG-20240604-WA0020 सोनीपत लोकसभा सीट पर मतगणना रोकने को लेकर हंगामा: रोहतक से दीपेन्द्र हुड्डा 3 तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीते, शैलजा ने भी 2.68 वोटों से अशोक तंवर को हराया

 सोनीपत लोकसभा सीट पर कांटे का मुकाबला चल रहा है। लोगों का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए प्रशासन ने कुछ बूथों की मतगणना का कार्य रोक दिया और इसकी भनक लगते ही लोग भडक़ गए। कांग्रेस समर्थित लोगों ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में दीपेन्द्र  हुड्डा को भी धोखे से हराया था और  भाजपा  अब यही खेला सोनीपत लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए कर रही है। लेकिन वो ऐसा किसी भी कीमत पर  नहीं होने देंगे। जींद, जुलाना सहित अन्य क्षेत्रों से लोग तुरंत सोनीपत रवाना हो गए । इसकी भनक लगते ही प्रशासन ने मतगणना केन्द्र के बाहर कमांडों व भारी पुलिस  बल को तैनात कर दिया। बताया जा रहा है कि मतगणना केन्द्र से अधिकारी बाहर आए और लोगों को समझाया कि पोस्टल बेल्ट पेपरों की गिनती करने के लिए मतगणना को रोका गया है। लेकिन लोग नहीं मानें और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद मतगणना को फिर से शुरू किया गया। तब जाकर लोग शांत  हुए। 

आपको बता दें कि सोनीपत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी और भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिल रही है और दोनों में कभी सतपाल ब्रह्मचारी तो कभी मोहन बड़ौली आगे निकल  जाता है। लोगों का आरोप है कि भाजपा के ईशारे पर प्रशासन पिछले लोकसभा चुनाव में रोहतक की तरह ब्रह्मचारी को हराने  के लिए काम कर रहा है। लेकिन वो ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। 

2024 के लोकसभा चुनाव में सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को 548682 वोट मिले जब कि भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडोली को मात्र 526866 वोट ही मिल पाए। 

ये भी पढ़ें :-

JP won Hisar Lok Sabha election : जेपी ने जीता हिसार लोकसभा चुनाव; रणजीत सिंह मतगणना छोड़ बीच में निकले, कैप्टन व कुलदीप बिश्रोई के गढ़ में भी जेपी की सेंधमारी

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading