Young man brutally murdered in Sonipat, killed by hitting hammer on the head, body found lying in the government school of the village
स्कूल के चौकीदार व उसके परिवार पर हत्या का शक
हरियाणा न्यूज टूडे/सोनीपत की ताजा खबर: सोनीपत जिले के लिवासपुर गांव में एक युवक की सर में हथोड़ा मार कर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का शव के सरकारी स्कूल में पड़ा मिला तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के लिवासपुर गांव के ग्रामीण जब रविवार की सुबह उठकर घूमने के लिए गांव के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल लिवासपुर में गए तो देखा कि गांव के 32 वर्षीय योगेश का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव का गहनता से निरीक्षण करने के बाद इसकी जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को दी।
फॉरेंसिक टीम और बहालगढ़ थाना पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि योगेश के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है। जिसकी वजह से उसका सिर फट गया और ज्यादा खून बह जाने के कारण समय पर उपचार ना मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई करने में लगी हुई है।
आपको बता दे की राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल लिबासपुर के चौकीदार के पद पर नाथ मनोज ने कुछ दिन पहले योगेश पर उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। योगेश के परिजनों का कहना है कि मनोज ने अपने परिजनों के साथ मिलकर योगेश के सिर में हथोड़ा मार कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। योगेश की पत्नी की मौत हो चुकी है और वह उसकी हत्या के मामले में जेल में बंद था लेकिन कुछ दिनों पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.