Tragic accident in Sonipat: High speed Eco van collided with stone, 4 people including a 3 month old innocent child died
हरियाणा न्यूज टूडे/ सोनीपत: सोनीपत गोहाना रोड़ स्थित करेवड़ी मोड़ पर अनियंत्रित ईको वैन के पुलिया से टकराने से मासूम बच्चे, उसकी बहन, नानी व मौसी की मौत हो गई। हादसे में परिवार के सदस्यों व चालक सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को महिला मैडीकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्य सीक पाथरी माता के दर्शन कर लौट रहे थे।
दिल्ली के शाहबाद डेयरी निवासी संतरा (55) पड़ोस में रहने वाली अपनी बेटी पूजा व कविता (38), दामाद सत्ते व अशोक, सत्ते के बेटे जिग्यांश (तीन माह), बेटी वाणी (16), दीपिका (12) और अशोक की बेटी दीशू व बेटे प्रिंस व पड़ोस की लड़की गौरी के साथ ईको कार में गुरुग्राम माता शीतला के दर्शन करने गई थी। ईको वैन को चालक धर्मबीर चला रहा था। वह रविवार शाम को गुरुग्राम गए थे। माता के दर्शन करने के बाद परिवार के सदस्य पानीपत स्थित सीक पाथरी माता के दर्शन को चले गए। वहां से दर्शन कर सुबह करीब छह बजे वह दिल्ली के लिए चले थे।
वह गोहाना क्षेत्र से होते हुए सोनीपत की तरफ आ रहे थे। सब इंस्पैक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गाड़ी में आगे चालक के पास संतरा अपने नाती जिग्यांश को गोद में लेकर बैठी थी। चालक व उनके बीच वाणी बैठी हुई थी। कविता चालक के पीछे की सीट पर बैठी थी। जब वह गांव करेवड़ी मोड़ पर पहुंचे तो चालक धर्मबीर ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इससे ईको वैन सड़क किनारे पुलिया के पत्थर से टकरा गई।
हादसे में जिग्यांश, दीपिका, संतरा व कविता की मौके पर ही मौत हो गई। पूजा, वाणी, अशोक, उसकी बेटी दीशू व बेटा प्रिंस, पड़ोस की लड़की गौरी और चालक धर्मबीर घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची मोहाना थाना पुलिस ने घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.