Yellow paw on illegal colonies in Sonipat, panic among land mafia
प्लाट दिलवाने के नाम पर शिक्षक से 20 लाख हड़पे
![]() |
अवैध कालोनियों ध्वस्त करता पीला पंजा। |
हरियाणा न्यूज गन्नौर : प्लाट दिलवाने के नाम पर शहर माडल संस्कृति स्कूल के अध्यापक से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। शिकायत में सोनीपत के गांव बोहला निवासी मुनीश कुमार ने बताया कि वह माडल संस्कृति स्कूल गन्नौर में बतौर अध्यापक कार्यरत है। स्कूल में मोहित शर्मा भी शारीरिक शिक्षक कार्यरत था। आरोप है कि मोहित, निशी, रेखा, प्रवीन पुत्र बलवान, प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश ने मिल कर उसे अर्जुनपुरी, गढ़ीकेसरी में 12 हजार रुपये प्रति वर्ग गर्ज के हिसाब 160 वर्ग गज का प्लाट दिखाया।
प्लाट प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश की बहन रेखा के नाम था। उसने रेखा को 6 लाख रुपये ब्याना दिया और उसका ब्याना भी लिखवा लिया। उसने 8 लाख रुपये मोहित शर्मा, रेखा व उसके भाई प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश को अदा किए, लेकिन समय पर प्लाट की रजिस्ट्री नहीं करवाई। इसके बाद आरोपितों ने उसे प्लाट की पूरी कीमत देकर फुल पेमेंट करवाने का आश्वासन दिया। उनके कहने पर उसने बाकी के 6 लाख रुपए भी अदा कर दिए, लेकिन उन्हें फुल पेमेंट एग्रीमेंट नहीं दिया। 23 अगस्त 2023 को मोहित शर्मा की अचानक मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपितों ने उसके पैसे हड़पने के लिए झूठा ब्याना पत्र बनवा लिया। पुलिस ने रेखा, प्रवीन पुत्र बलवान व प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश, निशि व दिनेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
भू माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना होने दें क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती। इसके अलावा प्लॉट लेने से पहले यह जरूर जांच ले कि कॉलोनी निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा अनुमति ली गई है या नहीं।
जिला नगर योजनाकार अधिकारी ने बताया कि जिला में किसी भी अवैध कालोनी का निर्माण नहीं करने दिया जाएगा।
खास खबर भी पढ़ें :-
हांसी के फौजी जवान की श्रीनगर में मौत, फौजी बेटे की मौत की सूचना मिलते ही बेहौंश हुए पिता,
Read More News Todayon Google News ,
DPS School Hisar bus accident: दिल्ली हिसार हाईवे पर स्कूल बस ने वाहनों को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर,
भाजपा ने युवाओं को बेरोजगारी के नर्क में धकेला – डॉक्टर राजवीर मोर ,
Happy Card update : हैप्पी कार्ड से छात्र भी कर सकेंगे मुफ्त यात्रा,
Hansi News : डाटा गांव में चोरी, खेतों से 3 किसानों का सामान चोरी,
आसमान से किसानों के लिए बरसा सोना, शहर वासी परेशान, भिवानी प्रशासन के दावों की खुली पोल,
नारनौल में जमकर बरसे बदरा, रिहायशी इलाकों में घरों एवं दफ्तरों में घुसा पानी,
Rohtak Meham News Today: फरमाणा में युवक पर तलवार से हमला, सुनारिया चौंक पर बैठे युवक पर सूए से वार,,
महेंद्रगढ़ में आफत की बरसात, महेन्द्रगढ़ शहर की सड़कें हुई जलमग्न,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.