सैक्टर-14 में दिनदिहाड़े दबंगों ने थार से कार को मारी टक्कर, घायल की पत्नी ने हमलावरों को सड़क पर दौड़ाया

0 minutes, 7 seconds Read

miscreants hit a car with Thar in broad daylight in sector 14 Hisar

कार से उतरते ही हमलावरों ने बिंडों से किया हमला, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद

Hisar News : हिसार के सैक्टर-14 में शनिवार को 2-3 कारों में आए हमलावरों ने पहले थार गाड़ी से हाईब्रिड कार को सामने से टक्कर मारी। फिर थार व दूसरी कार सवार 10-12 हमलावरों ने बिंडों से कार सवार दंपति पर हमला कर दिया। इस हमले में सैक्टर 14 निवासी सुनील शर्मा व उनकी पत्नी रश्मि को घायल कर दिया। टक्कर से घायल व्यक्ति की कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सारा घटनाक्रम आस-पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिविल अस्पताल में उपचाराधीन सैक्टर-14 निवासी सुनील शर्मा ने बताया कि वह चिकनवास गांव में सवेरा नशामुक्ति केन्द्र चलाते हैं। मैं शुक्रवार दोपहर को करीब डेढ बजे अपनी कार में घर से चिकनवास जा रहा था। मैं चौथा मिल के पास पहुंचा तो कार चालक एक युवक ने अचानक कट मार दिया। जिससे हमारी कार से टक्कर होते-होते बच गई। उस कार चालक युवक से मेरी बहस हो गई और फिर मैं अपनी कार लेकर नशामुक्ति केन्द्र के आगे पहुंचा। उस युवक ने भी वहीं आकर कार रोकी। वहां हमारा झगड़ा हो गया।

photo_17348400535734159023747590382809-1024x683 सैक्टर-14 में दिनदिहाड़े दबंगों ने थार से कार को मारी टक्कर, घायल की पत्नी ने
हमलावरों को सड़क पर दौड़ाया
हिसार के नागरिक अस्पताल में उपचार आधीन आयम सेक्टर 14 निवासी घायल सुनील शर्मा व उसकी पत्नी रश्मि।

वह युवक चिकनवास गांव का बताया जा रहा है। तब किसी तरह बीच- बचाव हो गया था और कुछ लोग बीच में आने पर शनिवार को दोपहर बाद आपसी पंचायत प्रस्तावित थी। मैं आज करीब 2 बजे घर से कार कार में मेरी पत्नी रश्मि, बेटी अवनि व 1 पालतू डॉग को लेकर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान एक थार गाड़ी आई और उसने सीधी टक्कर मेरी कार को सामने से मार दी। पीछे हमलावरों की दूसरी कार भी आई और दोनों कारों में से 10-12 युवक उतरे। मैं बाहर निकला तो उन्होंने मुझ पर व मेरी पत्नी पर बिंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने नीचे उतरते ही उस पर हमला कर दिया ।

ई.आर.वी. स्टाफ ने अस्पताल पहुंचाया

उपचाराधीन व्यक्ति ने बताया कि बाद में मेरी पत्नी ने बिंडा उठाया। पत्नी व बेटी हमलावरों के पीछे दौड़ी। तब हमलावर थार व कार दौड़ा ले गए। बाद में डायल 112 पर कॉल की। ई.एस.आई. राजेश कुमार व चालक विकास ई. आर.वी. लेकर मौके पर पहुंचे और घायल दंपती को सिविल अस्पताल में पहुंचाया।

पुलिस बल मौके पर पहुंचा

मामले की सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी तनेज पाल समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मुआयना किया। पुलिस कर्मियों ने मौके से क्षतिग्रस्त कार व बिंडे कब्जे में लिए। पूरी वारदात आस-पास की कोठियों के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। मौके पर एक युवक ने बताया कि हमलावरों की थार के अगले टायर में टक्कर से पंक्चर हो गया। वे फिर भी थार दौड़ा ले गए। पुलिस फुटेज कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।

घात लगाए बैठे थे हमलावर

माना जा रहा है कि हमलावर घात लगाए शिकायतकर्त्ता की कोठी के आस-पास मुस्तैद थे। शिकायतकर्ता की कोठी वाली लाइन में सामने पार्क है। अनुमान है कि उसमें जरूर कोई युवक रैकी कर रहा था। पुलिस को शक है कि पार्क में बैठे युवक ने ही शिकायतकर्ता कोठी से निकलते ही फोन कर अपने साथियों को जानकारी दी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading