सूर्य नगर पुल निर्माण में देरी, पुल का टेंडर 45 करोड़ रुपए से बढ़कर 70 करोड़ पहुंचा – बजरंग गर्ग

0 minutes, 15 seconds Read

 Delay in construction of Surya Nagar Hisar bridge, bridge tender increased from Rs 45 crore to Rs 70 crore. Hisar News Today ,    

सूर्य नगर पुल का निर्माण अक्टूबर तक पूरा नहीं किया तो पीडब्ल्यूडी विभाग का घेराव कर तालाबंदी की जाएगी- बजरंग गर्ग

IMG_20240720_181505 सूर्य नगर पुल निर्माण में देरी, पुल का टेंडर 45 करोड़ रुपए से बढ़कर 70 करोड़ पहुंचा - बजरंग गर्ग
हिसार के सूर्य नगर पुल के निर्माण कार्य में चल रही देरी को लेकर चल रहे धरने को समर्थन देने पहुंचे बजरंग गर्ग। 

हरियाणा न्यूज हिसार : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने सूर्य नगर पुल निर्माण में हो रही देरी के विरोध में नगरवासियों द्वारा किया जा रहा धरना-प्रदर्शन में भाग लिया। जहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने उपस्थित धरने पर नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पुल का निर्माण बिल्कुल धीमी गति से हो रहा है। लगभग 7 साल हो गए हैं और इसका बजट भी 45 करोड़ से बढ़कर 70 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। परंतु अभी तक भाजपा सरकार सूर्य नगर पुल का निर्माण पूरा नहीं करवा पाई है। जिसके कारण जनता में बड़ा भारी रोष है। 

पुल का निर्माण ना होने से सूर्य नगर, महावीर कॉलोनी, मिल गेट, 12 क्वार्टर, शिव कॉलोनी, नई सब्जी मंडी, सेक्टर 1-4 आदि ऐरिया के लगभग‌ 60 हजार लोगों को बड़ी भारी परेशानी हो रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पुल बनाने का टेंडर लगभग 45 करोड़ रुपए का था जो देरी होने के कारण आज लगभग 70 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। पुल बनाने में देरी करने में जो भी सरकारी अधिकारी हाथ है या जो पुल बनाने वाला ठेकेदार है सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

पुल का निर्माण कार्य 7 साल तक पूरा ना होने से जनता में नाराजगी है- बजरंग गर्ग

 बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने अक्टूबर महीने तक सूर्य नगर पुल निर्माण पूरा नहीं किया तो पीडब्ल्यूडी विभाग का घेराव किया जाएगा और दफ्तर की तालाबंदी की जाएगी। जबकि पुल का निर्माण कभी बंद कर दिया जाता है कभी बिल्कुल धीमी गति से चालू कर दिया जाता है। जिसके कारण आने जाने वाली जनता को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से पुल का निर्माण पूरा करना चाहिए ताकि आम जनता को जो 7 साल से परेशानी हो रही है उससे राहत मिल सके।

इस अवसर हिसार लोकसभा पर्यवेक्षक कांतिलाल बरिया, चार  विधानसभा पर्यवेक्षक प्रवेश त्यागी, पूर्व चेयरमैन वीर सिंह खालिया, संजीव भोजराज, सतीश शेरावत जोली,रावतार सिंह, जगदीश ढनिया, कवल सिंह, सत्यपाल सिंह, जगदीश पूनिया, महावीर कुमार, सत्यराज, सत्तूरामा, सीताराम शर्मा, ऋसूरज मान, शिवकुमार शर्मा, हरि नारायण, सत्यवीर कुमार, शमशेर पूनिया, व्यापार मंडल के प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

ये खास खबर पढ़ें : –

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading