सुलखनी गांव में टीले की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉट काटने का आरोप, एडीसी को दी शिकायत, पंचायत विभाग करेगा जांच

 Allegation of illegal occupation of hill land and cutting of plots in Sulkhani village

IMG-20240612-WA0009 सुलखनी गांव में टीले की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉट काटने का आरोप, एडीसी को दी शिकायत, पंचायत विभाग करेगा जांच

हरियाणा न्यूज बरवाला : बरवाला खंड के अंतर्गत आने वाले गांव सुलखनी में टीले के आस पास जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत गांव के रमेश कुमार ने बुधवार को एडीसी के समाधान शिविर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।एडीसी ने शिकायत के बाद पंचायत विभाग के बीडीपीओ को आदेश कर जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि सुलखनी में टीले के नाम से मशहूर सरकारी भूमि पर प्लाट काटकर बेचे जा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने लिखा है कि सुलखनी गांव में वर्षों से ऊंचे टीले के नाम से मशहूर पुरानी जमीन पर लोगों ने ईटों की दीवार बना ली।  कुछ लोग नींव खुदाई का कार्य गुप्त तरीके से कर रहे हैं और आशियाने बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत की इस मामले में मिलीभगत है।
शिकायत के अनुसार करीब ढाई एकड़ जमीन पर कच्चा मकान और पशुओं का बड़ा हुआ करता था शिकायतकर्ता अपनी ससुराल चला गया पीछे से कब्जाधारी लोगों ने आशियाने को तहस नहस कर उस पर कब्जा कर लिया जब जमीन मांगी तो उसे धमकी दी जमीन के चक्कर में मत पड़ इसका कोई वजूद नहीं है। आप है कि कब्जा करने वाले लोगों ने धमकी दी है कि वैसे भी तू कमजोर है कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
200 गज का प्लॉट 5 लाख में बेचा बिना रजिस्ट्री
शिकायतकर्ता का आरोप है की टीले की जमीन पर लगभग 200 गज का प्लाट काटकर गुपचुप तरीके से पंचायत के साथ मिली भगत कर 5 लाख में बेच दिया। आरोप है कि यहां पर जगह-जगह कब्जे कर गजो के हिसाब से जमीन बेची जा रही है। 
जमीन पर तारबंदी करवाने की गुहार, शिकायतकर्ता बोला खून खराबा हो सकता है
तिलक की जमीन पर कब्जा के मामले में शिकायतकर्ता ने डीसी को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि कब्जा करने वाले लोग जमीन देने से मना कर रहे हैं जब विरोध करते हैं तो धमकी दे रहे हैं शिकायत करने वाले व्यक्ति ने कहा है कि इस पर तारबंदी करवाई जाए। शिकायत करने वाले व्यक्ति ने कहा कि यहां पर खून खराबा होने के आसार है और प्रशासन इस जमीन को अपने कब्जे में ले।
खबरें देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें 
June 2024 | अब तक की बड़ी ख़बरें | Top 20 News | Breaking news | Latest news i..
ये भी पढ़ें : –

हरियाणा के श्रमिकों को तुरंत मिलेंगे इन उपकरणों के पैसे, संभाल लें अपना बैंक खाता और करें ये काम, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए आदेश ! Workers of Haryana will get money for these equipments immediately, keep your bank account safe,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment