सुन्दर नगर प्रबंधक कमेटी ने बैठक में उठी अनेक मांगें, जल्द होंगे ये कार्य, इनकी बढ़ सकती है परेशानी

0 minutes, 12 seconds Read

Many demands were raised in the Sundar Nagar Managing Committee meeting

Photo_1718062057493 सुन्दर नगर प्रबंधक कमेटी ने बैठक में उठी अनेक मांगें, जल्द होंगे ये कार्य, इनकी बढ़ सकती है परेशानी


हरियाणा न्यूज/हिसार: कॉलोनी में देख रख की जिम्मेदारी संभाल रही सुंदर नगर प्रबंध कमेटी की बैठक कॉलोनी के पार्क में आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन प्रधान कैलाश देवी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सुंदर नगर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और कॉलोनी की अनेक समस्याओं से अवगत करवाया। काफी मंथन के बाद कॉलोनी के गेटों की मरम्मत कार्य, सौंदर्य करण, गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना, तेज गति के वाहनों पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाना, चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। 

 

Photo_1718062620997 सुन्दर नगर प्रबंधक कमेटी ने बैठक में उठी अनेक मांगें, जल्द होंगे ये कार्य, इनकी बढ़ सकती है परेशानी

इन समस्याओं पर रहेगी नजर 
1. हाल ही कॉलोनी में हुए ट्रैक्टर ट्राली द्वारा 12 साल के बच्चे की मृत्यु के बारे मे चर्चा की गयी की। कॉलोनी प्रधान ने आर्थिक रूप से सहायता के लिए सभी कॉलोनी वासियों से आग्रह किया और भविष्य में ऐसी घटना से सचेत होने के लिए विशेष रूप से आग्रह किया।
2. CCTV लगवाने बारे मे सुझाव लिए गए और जल्द ही जगह चिन्हित करने बारे मे विचार किया और प्रधान व मेंबर्स ने मकान मालिकों से CCTV में लगने वाली बिजली की सहायता करने का आग्रह किया।
3. ब्रेकर बनाने के लिए डेंजर पॉइंट्स चिन्हित करने के लिए विचार किया गया।
4. तेज़ गति मे चलने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने की चर्चा की गयी।और साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि अपने छोटे नाबालिक बच्चों को कोई भी वाहन आदि ना दे।

5. कॉलोनी में होने वाली चोरियों पर रोक लगाने हेतु संबंधित पुलिस चौकी को कॉलोनी मे निरंतर रूप से गश्त लगाने के लिए निर्देश दिए जायेगे।
6. कॉलोनी के प्रमुख गेटों का नवीनीकरण जल्द से जल्द कराया जाएगा जिससे कॉलोनी की सुंदरता में इजाफा होगा।
7. ग्रीन बेल्ट के साथ लगते खड़े कंडम वाहनों को जल्द से जल्द हटाया जाएगा और वहां पर हो रहे रिपेयरिंग कार्यों को भी सख्ती से बंद करवाया जाएगा।
8. पर्यावरण को सुधारने की स्थिति में इस मानसून में वृक्षारोपण की मुहिम को चलाया जाएगा।



बैठक के अंत में प्रधान कैलाशों देवी ने सभी कॉलोनी वासियो से हाथ जोड़ कर आभार जताते हूए कहा की इस बैठक मे जिस भी समस्या की चर्चा हुई है वह जल्द से जल्द सुलझा दी जाएगी। मैं विशेष रूप से सभी कॉलोनी वासियों से आग्रह करती हूं कि आपसी द्वेष भूलकर इस मीटिंग में आए और अपनी समस्याएं रखें। प्रधान कैलाश देवी ने यह भी कहा कि अगली मीटिंग से पहले काफी हद तक सुधार करवाया जाएगा और अगली मीटिंग की घोषणा जल्दी कर दी जाएगी।





 इस बैठक मे कॉलोनी से प्रधान कैलाश देवी, उपप्रधान सुनीता छाबड़ा,मेंबर सीताराम सैनी,  मेंबर प्रदीप कुमार/विजेंदर सिंह, मेंबर स्वर्णलता, पूर्व एम .सी कमला बंसल,पूर्व प्रधान रामकुमार (अली शेर),पूर्व प्रधान धर्मवीर, राजकुमार बेनीवाल,बीर सिंह,चंद्रभान वर्मा,हेमराज यादव , संजीव शर्मा,हव्वा सिंह पानू, राजेंद्र पटवारी,सुरेंद्र चिल्लर,सुरेंद्र शर्मा,सुलेख व राजीव एडवोकेट, बीमला तोमर एवं  बड़ी  संख्या में  महिला  शक्ति व  गणमान्य पुरुष  उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : –

जींद सफीदों रोड़ पर हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, शव की नहीं हुई पहचान,
उकलाना में हादसा, नई अनाज मंडी सुरेवाला के पास ट्रक के कुचलने से एक की मौत
सिसाय गांव में बाप बेटे पर टैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास, मामला दर्ज,
हिसार के आदमपुर में हादसा : ट्रैक्टर-ट्राली के टायर के नीचे आने से बाइक सवार भाभी की मौत, देवर घायल, ,
नारनौंद क्षेत्र के गांव में पाईप लाइन काटने को लेकर दो पक्षों  में विवाद, पांच घायल, एक दर्जन से अधिक पर मामला दर्ज,
उकलाना में ढाबा संचालक की गाड़ी में टक्कर मारकर किया लाठी डंडों से हमला,
Haryana News WhatsApp channel link

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading