सीएम नायब सैनी बोले: चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे कांग्रेस के लोग, एक-दूसरे को कर रहे आगे

0 minutes, 26 seconds Read

CM Naib Saini said: Congress people are unable to muster courage to contest elections, they are pushing each other forward

-मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने सुशीला भवन में किया पार्टी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

Bjp%203 सीएम नायब सैनी बोले: चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे कांग्रेस के लोग, एक-दूसरे को कर रहे आगे


हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़। 
हिसार की ताजा खबर : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के लोग ( Lok Sabha Election 2024) चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। भाजपा के हाथों हार के डर से कांग्रेस के नेता एक-दूसरे को चुनाव लड़ने के लिए आगे कर रहे हैं ताकि वे खुद हार से बच जाए। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करना है।

Bjp%201 सीएम नायब सैनी बोले: चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे कांग्रेस के लोग, एक-दूसरे को कर रहे आगे
जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नायब सिंह

नायब सिंह सैनी गुरुवार को यहां के सुशीला भवन में हिसार लोकसभा क्षेत्र ( Hisar Lok sabha BJP candidate) से पार्टी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के कार्यालय उद्घाटन अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा के पश्चात मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी रणजीत सिंह के चुनाव कार्यालय का सनातन संस्कृति से उद्घाटन किया। जनसभा को मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा सहित अन्य ने भी संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
Bjp%202 सीएम नायब सैनी बोले: चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे कांग्रेस के लोग, एक-दूसरे को कर रहे आगे
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो कोई नीति है और न ही कोई विजन है। दूसरी तरफ भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसके पास देश सेवा का संकल्प व विकसित भारत का संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित देशों की सूची में शामिल करने का संकल्प लिया और हमें विश्वास है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद विकसित भारत का सपना अवश्य पूरा होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया और जनता से अपील की कि वह इन पार्टियों से बचकर रहे। कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ जन्मी आम आदमी पार्टी को कांग्रेस से ही बड़ी भ्रष्टाचारी निकली।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी जैसा ताकतवर व्यक्तित्व ही ले सकता है। भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा भी मोदी ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 10 सालों में मोदी सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। चार करोड़ गरीब लोगों को पक्के मकान बनाकर दिए हैं। जनता का विश्वास मोदी सरकार में बढ़ा है। डबल इंजन की सरकार में सिस्टम के माध्यम से मूलभूत सुविधाएं पहुंच रही हैं। बीपील कार्ड, आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड व बुजुर्गों की पेंशन घर बैठे बन रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रणजीत सिंह उनके साथ मंत्रीमंडल में सहयोगी रहे हैं और अब हमारे परिवार के सहयोेग बने हैं, इसके लिए उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रणजीत सिंह के साथ उन्हें भी कमल का फूल देकर करनाल के मैदान में उतारा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह कमल के फूल को विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें।

समारोह में बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने कहा कि वे पार्टी हाईकमान के आभारी है कि उन्हें परिवार में शामिल किया और हिसार लोकसभा से टिकट दी। उन्होंने कहा कि उनका हिसार से वर्षों पुराना रिश्ता है। उनके भाजपा में आने से लोगों में खुशी है और लोग बोलते हैं कि सही पार्टी का चयन किया है। रणजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुले दिल से अपनाया और जनता की सेवा करने का मौका दिया, जिसके लिए वे उनके आभारी हैं।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, जिला प्रभारी जवाहर सैनी, जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, कैप्टन भूपेन्द्र, विधायक दुड़ाराम, विनोद भ्याणा, भव्य बिश्नोई, डॉ. डीपी वत्स, लोकसभा संयोजक रवि सैनी, गौतम सरदाना, सोनू डाटा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, सुरेश गोयल धूपवाला सहित राज्य व जिला स्तर के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


-सावित्री जिंदल व पूर्व मेयर राजलीवाला सहित अनेक हुए भाजपा में शामिल-


भारतीय जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब हिसार के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल व पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला सहित अनेक ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। इसके अलावा सीमा जिंदल, जगदीश जिंदल, वेद रावल, दयानंद सैनी, राज हसीना, गुलजार काहलों, राजबीर नैन, अनूप धनखड़, सचिन ग्रोवर, दलबीर धीरणवास, मदनलाल बुंदेला  व डोभी के सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी सहित सैंकड़ो लोगों ने कांग्रेस व दूसरी पार्टियां छोड़़कर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने भाजपा हाईकमान का आभार जताया और कहा कि परिवार में शामिल करने के लिए वह पार्टी की आभारी हैं।



Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading