सिसाय गांव में बाप बेटे पर टैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास, मामला दर्ज / Haryana News Today

सिसाय गांव में बाप बेटे पर टैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास, मामला दर्ज

0 minutes, 12 seconds Read

 Attempt to kill father and son by running tractor over them in Sisay village from Hansi


हरियाणा न्यूज/हांसी : गांव सिसाय कालीरावण में एक बाप बेटे पर टै्रक्टर चढ़ाकर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पिता पुत्र को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कब आएगा जहां से उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।


पुलिस को दी शिकायत में सिसाय कालीरावण निवासी सुखबीर ने बताया कि खेतों में बने मकान में रहते हैं। उसके पिता ईश्वर सिंह गांव में गए हुए थे और रात करीब 10 बजे घर की तरफ आ रहे थे तो गांव के ही खेत के पड़ौसी जितेन्द्र उर्फ मिडा व बलदेवा ट्रैक्टर लेकर पीछे से लेकर आए। टैक्टर के पीछे रूटावेटर जुड़ा हुआ था। वो कभी मेरे पिता से आगे निकलकर टैक्टर रोकते तो कभी पीछा करने लग जाते। झगड़े  का अंदेशा होने पर उसके पिता ने फोन कर इसकी सूचना उसे दी तो वो तुरंत ही मकान से निकलकर  बाहर सडक़ पर आ गया। तब तक उसके पिता भी वहां पर पहुंच चुके थे।  











जब जितेन्द्र और बलदेवा से इस तरह से टै्रक्टर से पीछा करने का कारण पूछा तो वो गाली गलौच करने  लगे और मारपीट की। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास खेतों में रहने वाले लोगों को आता देख दोनों  ट्रैक्टर को ही छोडक़र जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। इस झगड़े में वो पिता पुत्र घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया तो डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। सदर थाना पुलिस हांसी ने सुखबीर की शिकायत पर जितेन्द्र व बलदेवा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : 

ललित खेड़ा के सरकारी स्कूल में चोरी, मामला दर्ज  ! Theft in Lalit Khera government school,
मोदी का शपथग्रहण समारोह, देखें मनोहर लाल खट्टर कितने नंबर के बने मंत्री, इसके अलावा हरियाणा का कौन कौन सा सांसद बना मंत्री,
हांसी से जींद जा रहे युवक से बस में गंगन खेड़ी और माजरा प्याऊ पर मारपीट, 9 के खिलाफ मामला दर्ज, जाने पूरा मामला
Haryana News WhatsApp channel link


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading