---Advertisement---

सिसाय गांव के सीएससी संचालक ने आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम ठगे 69 हजार रुपए

---Advertisement---

 CSC operator of Sisai village cheated 69 thousand rupees name of making Ayushman card

ओ.टी.पी. पूछकर निकाले 69 हजार रुपए, सी.एस.सी. संचालक पर केस दर्ज

हरियाणा न्यूज टूडे/ सुनील कोहाड़।

हांसी की ताजा खबर : सिसाय कालीरावण गांव के एक सी.एस.सी. सैंटर संचालक पर आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ओ.टी.पी. पूछकर धोखाधड़ी करके 69 हजार रुपए बैंक खाते से निकाले का आरोप लगा है। साइबर थाना पुलिस ने सी.एस.सी. संचालक रामदिया उर्फटोनी पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ( Hansi news today

पुलिस को दी शिकायत में राममेहर ने बताया कि वह सिसाये बोलान का रहने वाला है। अक्तूबर 2023 में वह रामदिया उर्फटोनी के सी.एस.सी. सैंटर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए गया था। यह कार्ड बनाने के लिए रामदिया ने उनका पैन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की कॉपी रख ली और कहा कि अभी मशीन नहीं चल रही है जब चलेगी तो वह उनको लेगा। ( latest news Hansi

राममेहर ने बताया कि रामदिया ने कुछ समय बाद मुझे आने के लिए कहा तो वह सी.एस.सी. सेंटर पर चला गया। 13 सितंबर 2023 को रामदिया के सी.एस.सी. सैंटर पर गया। राममेहर ने बताया कि रामदिया ने जाते ही मेरा अंगूठा लगवाया और मेरे मोबाइल का ओ.टी.पी. पूछा और कहा की अभी आयुष्मान कार्ड की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है बाद में आना पड़ेगा। राममेहर ने बताया कि इसके बाद रामदिया ने 20 अक्तूबर 2023 तक लगातार कई बार सी.एस. सी. सैन्टर पर बुलाया और मेरा अंगूठा लगवाकर ओ.टी.पी. पूछे। इसके बाद जब राममेहर पी.एन.बी. में रुपए निकलवाने गया तो बैंक कर्मचारी ने कहा कि उनके खाते में रुपए नहीं है। इसके बाद राममेहर ने अपनी बैंक पासबुक पूरी करवाई तो पता चला कि उनके खाते से 13 सितंबर को 2023 को 10 हजार रुपए, 19 सितम्बर को 10 हजार रुपए, 27 सितंबर को 10 हजार रुपए, 3 अक्तूबर को 10 हजार रुपए, 6 अक्तूबर को फिर 10 हजार रुपए, 10 अक्तूबर को 10 हजार रुपए, 20 अक्तूबर को 9000 रुपए, यानी कुल 69 हजार रुपए निकले हुए मिले। ( Hansi ki taaja khabar )

राममेहर ने बताया कि सी.एस.सी. संचालक रामदिया ने मेरे साथ आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम से धोखाधड़ी करके बैंक खाते से रुपए निकाले हैं।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

सिसाय गांव के सीएससी संचालक ने आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम ठगे 69 हजार रुपए

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 CSC operator of Sisai village cheated 69 thousand rupees name of making Ayushman card

ओ.टी.पी. पूछकर निकाले 69 हजार रुपए, सी.एस.सी. संचालक पर केस दर्ज



हरियाणा न्यूज टूडे/ सुनील कोहाड़।

हांसी की ताजा खबर : सिसाय कालीरावण गांव के एक सी.एस.सी. सैंटर संचालक पर आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ओ.टी.पी. पूछकर धोखाधड़ी करके 69 हजार रुपए बैंक खाते से निकाले का आरोप लगा है। साइबर थाना पुलिस ने सी.एस.सी. संचालक रामदिया उर्फटोनी पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ( Hansi news today







पुलिस को दी शिकायत में राममेहर ने बताया कि वह सिसाये बोलान का रहने वाला है। अक्तूबर 2023 में वह रामदिया उर्फटोनी के सी.एस.सी. सैंटर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए गया था। यह कार्ड बनाने के लिए रामदिया ने उनका पैन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की कॉपी रख ली और कहा कि अभी मशीन नहीं चल रही है जब चलेगी तो वह उनको लेगा। ( latest news Hansi






राममेहर ने बताया कि रामदिया ने कुछ समय बाद मुझे आने के लिए कहा तो वह सी.एस.सी. सेंटर पर चला गया। 13 सितंबर 2023 को रामदिया के सी.एस.सी. सैंटर पर गया। राममेहर ने बताया कि रामदिया ने जाते ही मेरा अंगूठा लगवाया और मेरे मोबाइल का ओ.टी.पी. पूछा और कहा की अभी आयुष्मान कार्ड की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है बाद में आना पड़ेगा। राममेहर ने बताया कि इसके बाद रामदिया ने 20 अक्तूबर 2023 तक लगातार कई बार सी.एस. सी. सैन्टर पर बुलाया और मेरा अंगूठा लगवाकर ओ.टी.पी. पूछे। इसके बाद जब राममेहर पी.एन.बी. में रुपए निकलवाने गया तो बैंक कर्मचारी ने कहा कि उनके खाते में रुपए नहीं है। इसके बाद राममेहर ने अपनी बैंक पासबुक पूरी करवाई तो पता चला कि उनके खाते से 13 सितंबर को 2023 को 10 हजार रुपए, 19 सितम्बर को 10 हजार रुपए, 27 सितंबर को 10 हजार रुपए, 3 अक्तूबर को 10 हजार रुपए, 6 अक्तूबर को फिर 10 हजार रुपए, 10 अक्तूबर को 10 हजार रुपए, 20 अक्तूबर को 9000 रुपए, यानी कुल 69 हजार रुपए निकले हुए मिले। ( Hansi ki taaja khabar )






राममेहर ने बताया कि सी.एस.सी. संचालक रामदिया ने मेरे साथ आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम से धोखाधड़ी करके बैंक खाते से रुपए निकाले हैं।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading