Worries have started troubling mother and son in Delhi and father and son in Haryana: Manohar Lal
गांव माधोसिंघाना में विजय संकल्प रैली के दौरान पूर्व सीएम अभिवादन करते हुए। |
सिरसा, 14 मई। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में सजे विजय संकल्प रैली के मंच पर बड़े ही अनोखे अंदाज में नजर आए। भाजपा नेता मीनू बेनीवाल के संयोजन में हुई इस रैली में पूर्व सीएम मनेाहरलाल ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के समर्थन में वोटों की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत ऐसी हो चली है कि दिल्ली में तो मां-बेटा और हरियाणा में बाप-बेटे को चिंता सताने लगी है। चूंकि पूरे देश और प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है और इसी लहर के नाते वे साफ कह सकते हैं कि जहां हम हरियाणा की सभी 10 सीटें फिर से जीतेंगे वहीं भाजपा पूरे देश भर में 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगी। ऐलनाबाद से अपना दशकों पुराना रिश्ता होने की बात कहते हुए मनोहर लाल बोले कि वे यहां साल 1990 से आ रहे हैं और ऐलनाबाद की हर गली व गांव से खूब परिचित हैं। उन्होंने रैली के संयोजन मीनू बैनीवाल व पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग की भी तारीफ की।
वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा परिवारवाद पर आधारित पार्टी नहीं है। वर्करों व जनता से पूछकर फैसला लेती है और इसी आधार पर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। तंवर ने कहा कि पिछले 2 महीने से ज्यादा वक्त से वे चुनाव प्रचार अभियान के तहत सभी 9 हलकों में जा चुके हैं। यहां जाने पर ये देखा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र का समान रूप से विकास करवाया है। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, भाजपा नेता मीनू बैनीवाल ने भी ऐलनाबाद हलके में करवाए गए समाज हितैषी कार्यांे को गिनवाया।
सिहाग ने किया। रैली में सिरसा के विधायक गोपाल कांडा, कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह, रानियां के पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, सुरेंद्र पूनियां, वेद फुलां, गोविंद कांडा, जगदीश चोपड़ा अमीरचंद मेहता, नीकूराम, नरेश कटारिया, बनवारी तलवाडिय़ा, मंजीत धालीवाल, योगेश शर्मा, सतबीर बैनीवाल, विनोद सरपंच, भूपेश मेहता, नंदलाल बैनीवाल सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये खबरें भी पढ़ें:-
जेपी के जोश को ठंडा करने हिसार के दंगल में उतरे सीएम सैनी,
हरियाणा के स्कूलों के लिए नया फरमान : अब स्कूलों में करना होगा ये काम, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई,
नारनौंद पुलिस थाने से चंद किलोमीटर दूर चोरों की दहशत, हजारों रूपए के पशु चोरी,
लव मैरिज करने वाली तीन बेटियों की मां ने फंदा लगा दी जान,
सिरसा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, यात्री घायल,
नारनौंद में कांग्रेस पर दहाड़े मुख्यमंत्री सैनी, कैप्टन बोले थापीमार से रहना सावधान,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.