सिरसा में भाखड़ा नहर में आई दरार , हरियाणा-पंजाब की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

0 minutes, 13 seconds Read

 Crack in Bhakra Canal in Sirsa, hundreds of acres of crops in Haryana and Punjab submerged

IMG-20240625-WA0005 सिरसा में भाखड़ा नहर में आई दरार , हरियाणा-पंजाब की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
भाखड़ा नहर में आई दरार को पाटती जेसीबी मशीन व किसान

हरियाणा न्यूज/सिरसा, ओढां, राजू : हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली भाखड़ा नहर में गांव सुरतिया के निकट तट में रिसाव होने के चलते दोनों राज्यों के रकबा क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ खेतों में पानी घुस गया। सूचना के बाद दोनों राज्यों के विभागीय अधिकारी व काफी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे। जलभराव के कारण किसानों की मूंग व नरमे की फसल खराब हो गई। इस दौरान रिसाव को बंद करने में लगी जेसीबी मशीन भी धंसने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें चालक बाल-बाल बच गया।

IMG-20240625-WA0006 सिरसा में भाखड़ा नहर में आई दरार , हरियाणा-पंजाब की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
भाखड़ा नहर में आई दरार को पाटने में लगी जेसीबी मशीन व मिट्टी के कट्टे भरते ग्रामीण।

 सोमवार देर सायं करीब 7 बजे रोड़ी क्षेत्र के गांव सुरतिया के पास हरियाणा-पंजाब बॉर्डर के निकट भाखड़ा नहर के तट में अचानक रिसाव होने लगा। पानी का बहाव तीव्र होने के चलते कुछ ही समय में रिसाव बढ़ गया। सूचना के बाद बड़ी संख्या में किसानों के अलावा संबंधित विभाग से हरियाणा व पंजाब क्षेत्र के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने नहर में टोहाना हैड से पानी कम करवाते हुए जेसीबी मशीन तथा किसान व मजदूरों की सहायता से रिसाव को बंद करने का कार्य शुरू करवाया। रिसाव को बंद करने में लगी जेसीबी मशीन मध्य रात्रि के समय अचानक नीचे धंस गई। इस दौरान चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद पोकलेन मशीन बुलवाकर जेसीबी को बाहर निकलवाया गया और उक्त मशीन, अन्य जेसीबी व ट्रै्रक्टर बुलाकर कार्य दोबारा शुरू किया गया। रिसाव अधिक होने के चलते तट में करीब 40 फुट कटाव हो गया। 

भाखड़ा नहर से रिसाव होने से हरियाणा क्षेत्र के गांव सुरतिया तथा पंजाब क्षेत्र के गांव नथेहा व बांदरां सहित अन्य गांवों के सैकड़ों एकड़ खेतों में पानी घुस गया जिसके चलते किसानों की मूंग व नरमे सहित अन्य फसल खराब हो गई। करीब 5 घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। पंजाब क्षेत्र के किसान दीप सिंह व मनदीप सिंह ने बताया कि उनकी 14 एकड़ मूंग व नरमे की फसल खराब हो गई। वहीं किसान काला सिंह, जंटा सिंह, तेजी सिंह व जसवीर सिंह आदि ने भी बताया कि उनकी फसलों व ट्यूबवेलों को नुकसान पहुंचा है। किसानों के मुताबिक दोनों राज्यों की करीब 140 एकड़ फसल में पानी घुसा है।

 भाखड़ा में रिसाव के चलते टोहाना हैड से पानी बंद करवाया। जिसके चलते गोलूवाला हैड से निकलने वालीं मम्मड़ ब्रांच, कालुआना माइनर व केवल माइनर सहित 3 नहरों में भी पानी कम हो गया। अधिकारियों के मुताबिक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में होते ही नहरों में पानी सामान्य हो जाएगा। वहीं पंजाब के एसडीएम व संबंधित विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति बारे जानकारी ली।

 सोमवार देर सायं भाखड़ा में सुरतिया के निकट अचानक रिसाव हुआ। तट पर 2 वृक्ष थे जिनकी जड़ें तेज आंधी के कारण हिलने के चलते तट में रिसाव हुआ। बांध को पूरी तरह से मजबूत करने के बाद पानी सामान्य करवा दिया जाएगा। मम्मड़ ब्रांच, कालुआना माइनर व केवल माइनर में पानी प्रभावित हुआ। स्थिति के हिसाब से धीरे-धीरे पानी की मात्रा बढ़ाई जा रही है।

           — धर्मपाल, एसडीओ (रोड़ी क्षेत्र)

जींद में गाड़ी वाशिंग करते समय युवक को लगी गोली!, सफीदों रोड़ की घटना,
हिसार में दादा दादी और पोते ने किया सुसाइड, दसवें हिस्से पर खेती-बाड़ी करता था बुजुर्ग दंपति, हिसाब ना करने से परेशान होकर किया सुसाइड ,
सिवानी में एक ही रात में तीन दुकानों में हुई चोरी, घटना से नाराज दुकानदारों ने हिसार राजगढ़ मार्ग पर लगाया जाम
महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग कर फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा : जाने किन गैंगों से जुड़े हुए हैं तार,

जीजेयू के सात विद्यार्थियों का जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन,
सीवरेज की समस्या से परेशानी हिसार में लगाया जाम , लोगों ने प्रशासन को भी चेतावनी कार्यालय में भर देंगे गंदा पानी,
अमेरिका भेजने के नाम पर 43 लाख रुपये की ठगी, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला पुलिस रिमांड पर, अमेरिका की जगह भेज दिया तुर्कीये
गोल्डन धब्बे के बाहर खड़ी गाड़ी से नगदी जेवरात से भरा बैग चोरी
हरियाणा में करोड़ों की ठगी के मामले में 6 क्रिकेट बुकीज दबोचे,


Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading