father killed his son by cutting knife in Sirsa, blood soaked body found on cot in the morning
शराब के नशे में रात को पिता से हुआ झगड़ा, सुबह खून से लथपथ शव मिला
हरियाणा न्यूज टूडे/सिरसा : सिरसा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पर एक पिता ने अपने ही 30 साल के बेटे की कस्सी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
शराब पीने की वजह से पत्नी पहले ही छोडक़र जा चुकी थी संदीप का घर
मिली जानकारी के मुताबिक बुडागुढ़ा निवासी 30 वर्षीय संदीप मेहनत मजदूरी करता था और शराब पीने की उसके अंदर बुरी आदत थी। इसी आदत की वजह से उसकी पत्नी उसको छोडक़र चली गई थी। वहीं उसका पिता लालचंद भी उसकी मां के साथ झगड़ता था तो उसकी मां भी अलग रहती थी और संदीप अपने पिता लालचंद के साथ अलग रहता था।
शराब के नशे में पिता से हुआ था झगड़ा, पिता ने कर दिए कस्सी से एक के बाद एक वार
बताया जा रहा है कि वीरवार की रात को संदीप जब शराब के नशे में घर पर आया तो उसके पिता से उसका झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद संदीप अपने घर के आंगन में पंखा लगाकर चार पाई पर सो गया तो उसके पिता ने एक के बाद एक कस्सी से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा
शुक्रवार की सुबह गांव का एक व्यक्ति जब लालचंद के घर किसी काम से गया और लालचंद को आवाज लगाई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। आंगन में फराटा पंखे के पास जाकर देखा तो चार पाई पर संदीप का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। ये बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीन ऑफ क्राइम की टीम को घटनास्थल पर बुलाया और इस हत्याकांड की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड की गहनता से जांच की जा रही है। अभी ये कहना मुम्कीन नहीं है कि हत्या उसके पिता लालचंद ने की है या किसी ओर ने। लालचंद जब पुलिस के सामने आएगा तो ही सच्चाई सामने आ पाएगी। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
अंबाला में बड़ा हादसा: बस और ट्रक में टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, दो दर्जन के करीब घायल ,
सरकार में कौन बनेगा प्रधानमंत्री? गोदी भक्त और पत्रकार में छिड़ी बहस,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.