Site icon KPS Haryana News

सिरसा में चारपाई पर आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला : ऐसी गलती भूले से भी ना करें

 Man burnt alive due to fire on cot in Sirsa

प्रतिकात्मक फोटो 

हरियाणा न्यूज सिरसा: सिरसा की शिवपुरी कॉलोनी में एक व्यक्ति रात को सर्दी से राहत पाने के लिए सोते समय आग बाल कर सोया था कि सुबह उस व्यक्ति का जला हुआ कंकाल मिला। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। इस हादसे के बाद लोग दहशत में हैं और कुछ लोग जागरूकता के अभाव में ऐसी गलती कर बैठते हैं। जो जानलेवा साबित हो सकती है। 

टाटा सतगुरु मोटर्स बरवाला

मिली जानकारी अनुसार शेर सिंह (55) पुत्र पतराम निवासी ढिंगसरा वर्तमान में सिरसा की शिवपुरी कॉलोनी में रह रहा था। रात को शेर सिंह ने सर्दी से बचने के लिए तसले में आग जला रखी थी। सोते समय उसने आग का तसला चारपाई के पास रख लिया और उसे नींद आ गई। आज तड़के पड़ोसियों ने शेर सिंह के घर के अंदर से धुआं उठता देखा तो पहले डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अंदर जाकर देखा कि घर में आग लगी हुई थी। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक शेर सिंह पूरी तरह से जल चुका था। आशंका जताई जा रही है कि रात को सोते समय रजाई चारपाई से नीचे लटक गई होगी और उसने आग पकड़ ली जो बिस्तर में लग गई और शेर सिंह की जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जांच में यह भी पता चला है कि शेर सिंह नशे का आदी था। हो सकता है रात को उसने शराब पी रखी होगी जिस कारण नशे में उसे आग लगने का पता ही नहीं चला हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

माढ़ा गांव में बेटे ने माता-पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला

करनाल में कार ने स्कूटी सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत

Hisar ka Mudda 

Bahal SHO, पुलिस कर्मियों व सरपंच सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा 17 जनवरी को हिसार से शुरू करेंगी कांग्रेस जनसंदेश यात्रा

हिसार में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी

नारनौंद के युवक की नीलोखेड़ी में ट्रक की टक्कर से मौत

कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो लोग नहीं उठे सुबह, बैड पर पड़े मिले शव

हिसार में प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में किया फायर, जवाहर नगर में दहशत

नारनौंद क्षेत्र में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन के साथ की मारपीट, मामला दर्ज 

महम चौबीसी चबूतरा गंदगी के ढेर में तब्दील 

Share this content:

Exit mobile version