Rainfall becomes disaster in Sirsa, Rajpura minor breaks, erosion in the banks of Kharif channel
किसान बोले : ऐसी बरसात 1987 में देखी
हरियाणा न्यूज ओढां, राजू : भीषण गर्मी से जूझ रहे आमजन को शनिवार रात्रि बड़ी राहत मिली। क्षेत्र में खूब बरसात हुई। इस बरसात से जहां एक तरफ राहत मिली तो वहीं इसके साथ-साथ आमजन को परेशानी भी झेलनी पड़ी। निचले क्षेत्रों में जलभराव होने के चलते लोगों को भारी परेशानी हुई। बरसात की वजह से खेतों में जलभराव होने के चलते फसलें जलमग्न हो गईं। किसानों के मुताबिक ऐसी बरसात उन्होंने वर्ष 1987 में देखी थी। बरसात की वजह से रविवार अलसुबह राजपुरा माइनर गांव रत्ताखेड़ा व रिसालियाखेड़ा रकबा क्षेत्र में टूटने की वजह से करीब 30 एकड़ नरमे व ग्वार की फसल मेें पानी घुस गया।
माइनर टूटने की सूचना के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए नुहियांवाली में स्थित बड़े पुल से राजपुरा माइनर का पानी कम करवाते हुए टूटे हिस्से को पाटने का कार्य शुरू करवाया। करीब 9 घंटे की मशक्कत के बाद टूटे हिस्से को पाटने का कार्य मुकम्मल हुआ। गांव रत्ताखेड़ा के किसान निलेश कुमार, नितिन कुमार व रणवीर आदि ने बताया कि राजपुरा माइनर टूटने की वजह से उनकी करीब 30 एकड़ फसल में पानी भर गया। वहीं किसानों ने विभाग द्वारा समय पर पहुंचकर स्थिति संभालने पर संतुष्टि जाहिर की।
नहरी एवं सिंचाई विभाग के जेई जगदीप सिंह ने बताया कि राजपुरा माइनर में बुर्जी नंबर 29 के पास बरसात व वृक्षों की जड़ों की वजह से करीब 80 फुट कटाव हुआ था। सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों की सहायता से स्थिति पर नियंत्रण किया। माइनर में पानी पुन: सुचारू कर दिया गया है। गांव राजपुरा के किसान आत्माराम पारीक, भीमसेन, महावीर तथा गांव रत्ताखेड़ा के किसान रामपाल भाकर, गांव बनवाला के किसान सहदेव सहित अन्य ने बताया कि भारी बरसात की वजह से नरमे व ग्वार की फसल में एक से डेढ़ फुट तक पानी भरा हुआ है। अगर और बरसात होती है तो फसल में पानी खड़ा रहने के चलते धूप खिलने के बाद फसल बर्बाद हो जाएगी।
खरीफ चैनल के तटबंधों में हुआ कटाव :-
राजपुरा माइनर के नजदीक से होकर गुजरने वाली रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल के साथ-साथ लगते खेतों का पानी ओवरफ्लो होकर चैनल में गिरने से तटबंधों में बड़ा कटाव हो गया। जिससे खेतों की मिट्टी धंसकर पानी के साथ बह गई। जिसके चलते किसानों की फसलों में नुकसान होने के साथ-साथ मिट्टी का भी कटाव हुआ। किसानों ने बताया कि भारी बरसात की वजह से खेतों से पानी ओवरफ्लो होने की वजह से भूमि धंस गई और पानी के साथ खेतों की मिट्टी व फसल खरीफ चैनल में गिर गई। मौके पर मौजूद खरीफ चैनल के जेई रघुवीर सिंह ने बताया कि तटबंधों में कई जगहों पर बड़ा कटाव हुआ है। मौसम सामान्य होते ही मशीनों की सहायता से इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा।
सता रही है चिंता :-
बरसात की वजह से खेतों में घुसा पानी किसानों के लिए आफत साबित होगा। नुहियांवाली के किसान जगदीश सहारण, महेंद्र कुमार, रुलीचंद व लीलाधर शर्मा आदि ने बताया कि उनके खेतों में करीब 30 एकड़ नरमे व ग्वार की फसल में करीब 2 फुट तक पानी खड़ा है। चारों ओर फसल ही फसल होने के चलते पानी की निकासी भी नहीं हो सकती। ऐसे में पानी खड़ा रहने के बाद धूप खिलती है तो फसल नष्ट हो जाएगी। किसानों ने बताया कि उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। भारी बरसात से हालांकि सभी किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन छोटे खेतिहर किसानों के लिए ये बरसात बड़ी आफत का सबब बनी है। किसानों ने सरकार से सर्वे करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
खास खबर पढ़ें :-
Hansi News Today : पेयजल लाइन डालने के दौरान तोड़ा था बरसाती नाला, नहीं ली किसी ने सुध
फर्जी ट्रेडिंग ऐप से 30 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी,
बरवाला क्षेत्र के गांव में शराब की पकड़ी चलती भट्टी, भारी मात्रा में लाहन व कच्ची शराब बरामद ,
अहमदाबाद से हिसार ट्रेन में महिला के डायमंड एवं सोने के 15 लाख रुपए के जेवर व नकदी चोरी,
हिसार तोशाम रोड़ पर सड़क हादसे में इलैक्ट्रिशियन की मौत,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.