Sirsa Police big action: Accountant arrested in case of fraud of about 33 crores, more secrets will be revealed in police remand
रेलवे स्टेशन सिरसा। |
हरियाणा न्यूज/सिरसा : सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए डबवाली रोड पर स्थित एक कंपनी के साथ करीब 33 करोड रुपए की धोखाधड़ी करने के मुख्य आरोपी मुनीम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मुनीम की पहचान साकेत कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ईरा पार्ट- वन बरनाला रोड सिरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर 19 जून तक के लिए पुलिस डिमांड पर ले लिया है। उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर गबन की राशि बरामद की जाएगी तथा इस साजिश में शामिल उसके दूसरे अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कंपनी के डायरेक्टर शहर के सी ब्लॉक निवासी संजीव गुप्ता की शिकायत पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत शहर के सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए आरोपी को काबू करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि जांच में जो भी व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया गया, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार किया गया आरोपी साकेत कुमार करीब 15 साल से डबवाली रोड स्थित कंपनी एसएफ फूड प्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड, डबवाली रोड सिरसा में बतौर मुनीम कार्यरत था तथा कंपनी का करीब 40-50 अन्य कंपनियों से लेनदेन का काम करता था।
पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि साकेत कुमार कंपनी के अलावा उनके पारिवारिक सदस्यों का खाता भी संभालता था और इसी विश्वास का फायदा उठाते हुए उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ एक साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से जाली बैंक स्टेटमेंट तथा लेजर बुक बनाकर कंपनी प्रबंधकों तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को करीब 33 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया।
ऐसे किया फ्रॉड:
मुनीम साकेत कुमार अन्य कंपनियों को पेमेंट करने के बहाने कंपनी प्रबंधकों से ओटीपी मांग लेता था और जिस कंपनी को पेमेंट करनी होती थी बेनिफिशियरी अकाउंट में फर्म का नाम दे देता था, परंतु अकाउंट नंबर अपना खुद का भरकर पेमेंट अपने खाते में डाल लेता था।
ऐसे हुआ शक:
पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में कंपनी के डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि बीती 23 मई 2024 को उसने कंपनी के मुनीम साकेत कुमार को डायनामिक इंजीनियरिंग फर्म, दिल्ली को 40 लख रुपए पेमेंट करने को कहा था, जिसके लिए उसने उसे दो बार ओटीपी नंबर मांगे थे। जब दो बार ओटीपी नंबर मांगने का कारण पूछा तो उसने बताया कि 30 लाख रुपए डायनामिक इंजीनियरिंग फर्म, दिल्ली तथा 10 लाख रुपए ओम स्टेनलेस इंडिया को ट्रांसफर कर दिए है। संजीव गुप्ता ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि इस बात पर शक होने पर जब उसने अपने सीए से बैंक स्टेटमेंट और लेजर बुक चेक करवाया तो इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला।
हरियाणा के लोगों के लिए खास है रिलीज हुई फिल्म पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी,
जींद की जाट धर्मशाला से हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का ऐलान, भाजपा सरकार को अल्टीमेटम, इसका साथ देने वाली पार्टी का विरोध करेंगे सरपंच,
जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार,
हर किसी के काम की खबरें
हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, जाने गांव व शहर के कौन-कौन से कर्मचारी व अधिकारी कर सकते हैं विवाह पंजीकरण ,
UIDAI free Aadhar Card update : फिर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन , जाने कब तक कर सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट ,
चुनाव होते ही सरकार ने बंद किया राशन: राशन बचाने के लिए आधार अपडेट सेंटर पर उमड़ी भीड़, बैठने तक की व्यवस्था नहीं ,
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter,
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.