साइबर ठग रोहतक पुलिस के लिए सर दर्द, एक साथ दिया कई वारदातों को अंजाम

0 minutes, 19 seconds Read

 Cyber ​​​​thugs headache for Rohtak police, carried out several crimes simultaneously

Screenshot_2023_1129_091023 साइबर ठग रोहतक पुलिस के लिए सर दर्द, एक साथ दिया कई वारदातों को अंजाम

हरियाणा न्यूज रोहतक : पुलिस और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए अनेक प्रयास किया जा रहे हैं और जगह-जगह जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को साइबर से बचने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उसके बावजूद भी साइबर ठग हर रोज नए नए हथ कंडे अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं और साइबर ठग लगातार पुलिस को चैलेंज दे रहे हैं। 

रोहतक में एक बार फिर ठगों ने जिले में सात ठगी की घटनाओं को अंजाम दे डाला। इससे पहले वीरवार को भी ठगों ने सात वारदात की थी। अब हुई सभी सात वारदात में संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खास बात ये है कि इन सभी वारदात में साइबर ठगों ने लोगों को फोन पर अपने जाल में फंसाया। किसी को विदेश में बैठा जानकार बताया तो किसी को बैंक का अधिकारी बता पीड़ित से उनसे उनके अकाउंट की जानकारी हासिल कर ली।

आस्ट्रेलिया में बताकर लिया झांसे में

कैस-1 : शहर के माडल टाउन के व्यक्ति के पास फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को उनका जानकार बताया। फिर कहा वो आस्ट्रेलिया में फंसा है। उसके एजेंट ने उसके अकाउंट फ्रजी करा दिए हैं। इसलिए वो उनके खाते में 10 लाख रुपये डलवा रहा है। इसकी फर्जी रसीद भी व्हाट्सएप की। फिर रुपये वापस लेने के बहाने 3.50 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए ।

क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले 2.39 लाख उड़ाए

केस-2  : हिसार रोड स्थित श्याम कालोनी के एक व्यक्ति  के साथ ठगी हुई है। शातिर ने बैंक अधिकारी बताकर उनसे क्रेडिट कार्ड की डिटेल हासिल की थी। फिर उनके अकाउंट से 2.39 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।

एलआइसी पालिसी के नाम पर ठगा

केस-3 शहर की कैलाश कालोनी की युवती से भी 99 हजार रुपये की ठगी हुई है। ठग ने फोन कर उन्हें एलआइसी का अमाउंट उनके अकाउंट में ट्रांसफर करने का झांसा दिया था। फिर उनसे जानकारी लेकर आनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लिए।

पति का नाम लेकर विवाहिता से ठगी

केस-4 सांपला खंड के गांव समचाना की विवाहिता से भी ठगी हुई है। भारती के पास शातिर ने फोन कर कहा था कि उसके पति ने उसे पैसे देने को कहा है। विवाहिता ने उसकी बातों में आकर 28 हजार रुपये ठग के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए।

फौजी के क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन की

केस-5 गांव समचाना के ही सेना में कार्यरत युवक से ठगी हुई है। ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड से 90 हजार रुपये के करीब की ट्रांजेक्शन की है। सांपला थाना में सैनिक के भाई ने केस दर्ज कराया है।

फूड ब्रांड की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी

केस-6

शहर के विजय नगर के युवक के साथ एक फूड ब्रांड की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर शातिरों ने ठगी की है। ठगों ने फोन कर उन्हें फ्रेंचाइजी आवेदन मंजूर होने की बात कही। फिर कागजात मांगे व कुछ जरूरी फीस बताकर युवक से साढे 29 हजार रुपये आनलानइ किसी अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए।

आनलाइन एयर टिकट बुकिंग करा कर फंसा

केस-7 सांपला के वार्ड-6 के एक व्यक्ति भुवनेश्वर जाने के लिए एयर टिकट एक आनलाइन वेबसाइट पर बुक कराकर ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित ने बताया कि एक माह बाद भी वेबसाइट संचालक उसे कोई रिस्पांस नहीं दे रहे और न ही उसके पैसे रिफंड कर रहे। उससे एक लाख दो हजार रुपये की ठगी हुई है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

HSSC Group C Exam 2024 

Lok Sabha election 2024 

HBSE exam datesheet 2023-24 : हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं की डेट शीट जारी, जाने कब होगी 10वी और 12 वीं की परीक्षाएं  

हिसार में विदेशी छात्रा हुई बेहोंश, अस्पताल में भर्ती

तोशाम पहाड़ पर खनन कार्य शुरू

Google News Haryana 

hit and run law protest update 

Barwala News Today 

Hisar jobs requirement 

हरियाणा सरकार ने दिया नए साल का तोहफा | Haryana government gave new year gift

नारनौंद में 8वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज

स्वतंत्रता सेनानी की जमीन पर कब्जा : आखिर गृह मंत्री के शहर में भी क्यों नहीं मिल रहा है स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को न्याय

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading