Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

साइबर ठगी: स्कूल प्रिंसिपल से 5 लाख ठगे, OLX पर डायनिंग टेबल बेचने के चक्कर में हुई ठगी का शिकार

 Cyber ​​fraud: School principal duped of Rs 5 lakh, victim of fraud while selling dining table on OLX


हरियाणा न्यूज/सिरसा : सिरसा में साइबर ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ओएलएक्स एप्प पर डायनिंग टेबल बेचने के चक्कर में पढ़ी लिखी एक महिला ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने उसके बैंक खाते से 5 लाख 6 हजार रुपए की निकासी कर ली। पीडि़त की शिकायत पर साइबर थाना सिरसा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।


पुलिस को दी शिकायत में निजी स्कूल में प्राचार्य के रूप में कार्यरत गली तेलियांवाली निवासी रेणू पत्नी कमल कुमार ने बताया कि उसे अपनी पुरानी डायनिंग टेबल बेचनी थी। इसलिए उसने ओएलएक्स एप्प पर अपना अकाऊंट बनाया और डायनिंग टेबल की फोटो एप्प पर अपलोड कर दी। उसने बताया कि उसके पास किसी अजनबी का फोन आया और उसने डायनिंग टेबल खरीदने में रूचि दिखाई। डायनिंग टेबल का 12 हजार में सौदा तय हुआ। उसकी ओर से 5 रुपए गूगल पे के लिए क्यूआर कोड भेजा गया। जिसे स्कैन करने पर 5 रुपए प्राप्त हो गए। इसके बाद उसने 12 हजार रुपए के भुगतान के लिए क्यूआर कोड भेजा, जिसे स्कैन करने पर 12 हजार रुपए उनके खाते से निकलकर अजनबी के खाते में जमा हो गए। अजनबी व्यक्ति ने 23900 रुपए की पेमेंट करने के लिए फिर से क्यूआर कोड भेजा, जिसे स्कैन करने पर उक्त राशि फिर से उसके खाते में चली गई।













 इसके बाद उसने 48 हजार रुपए के भुगतान के लिए क्यूआर कोड भेजा, इस बार भी उनके खाते से पैसे की निकासी होकर अजनबी के खाते में जमा हो गई। उसने हमें अपने बैंक के एप्प पर बेनिफिशरी के रूप में जोडऩे के लिए कहा, ताकि बैंक के माध्यम से पूरी पेमेंट की जा सकें। उन्होंने अपने बैंक से उक्त खाते को जोडऩे का आग्रह किया। पेमेंट लौटाने का झांसा देकर ठग ने उनके खाते से 5 लाख 6 हजार रुपए निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंसं की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें : –
Hisar Aadhar Card update center : हिसार में अब आधार कार्ड का काम पुराने आधार सेंटरों में नही होगा , जाने कहां कहां होगा आधार कार्ड अपडेट

एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल सिसाय के मास्टरों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पूरा मामला जानने के लिए लास्ट तक खबर को पढ़ें 
सुलखनी गांव में टीले की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉट काटने का आरोप, एडीसी को दी शिकायत, पंचायत विभाग करेगा जांच
पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में लक्ष्य कुंडू ने जीता गोल्ड मेडल ! Lakshya Kundu won gold medal in power lifting championship 
10 साल से डकैती के मामले में फरार मोस्ट वांटेड को पुलिस ने किया काबू, हिसार जिले में भी लूट डकैती के दर्ज है तीन मामले, राजस्थान पुलिस भी कर रही थी छापेमारी,

हरियाणा के श्रमिकों को तुरंत मिलेंगे इन उपकरणों के पैसे, संभाल लें अपना बैंक खाता और करें ये काम, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए आदेश ! Workers of Haryana will get money for these equipments immediately, keep your bank account safe,

Share this content:

Exit mobile version