Cyber fraud: School principal duped of Rs 5 lakh, victim of fraud while selling dining table on OLX
हरियाणा न्यूज/सिरसा : सिरसा में साइबर ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ओएलएक्स एप्प पर डायनिंग टेबल बेचने के चक्कर में पढ़ी लिखी एक महिला ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने उसके बैंक खाते से 5 लाख 6 हजार रुपए की निकासी कर ली। पीडि़त की शिकायत पर साइबर थाना सिरसा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में निजी स्कूल में प्राचार्य के रूप में कार्यरत गली तेलियांवाली निवासी रेणू पत्नी कमल कुमार ने बताया कि उसे अपनी पुरानी डायनिंग टेबल बेचनी थी। इसलिए उसने ओएलएक्स एप्प पर अपना अकाऊंट बनाया और डायनिंग टेबल की फोटो एप्प पर अपलोड कर दी। उसने बताया कि उसके पास किसी अजनबी का फोन आया और उसने डायनिंग टेबल खरीदने में रूचि दिखाई। डायनिंग टेबल का 12 हजार में सौदा तय हुआ। उसकी ओर से 5 रुपए गूगल पे के लिए क्यूआर कोड भेजा गया। जिसे स्कैन करने पर 5 रुपए प्राप्त हो गए। इसके बाद उसने 12 हजार रुपए के भुगतान के लिए क्यूआर कोड भेजा, जिसे स्कैन करने पर 12 हजार रुपए उनके खाते से निकलकर अजनबी के खाते में जमा हो गए। अजनबी व्यक्ति ने 23900 रुपए की पेमेंट करने के लिए फिर से क्यूआर कोड भेजा, जिसे स्कैन करने पर उक्त राशि फिर से उसके खाते में चली गई।
इसके बाद उसने 48 हजार रुपए के भुगतान के लिए क्यूआर कोड भेजा, इस बार भी उनके खाते से पैसे की निकासी होकर अजनबी के खाते में जमा हो गई। उसने हमें अपने बैंक के एप्प पर बेनिफिशरी के रूप में जोडऩे के लिए कहा, ताकि बैंक के माध्यम से पूरी पेमेंट की जा सकें। उन्होंने अपने बैंक से उक्त खाते को जोडऩे का आग्रह किया। पेमेंट लौटाने का झांसा देकर ठग ने उनके खाते से 5 लाख 6 हजार रुपए निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंसं की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें : –
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.