सांसद जयप्रकाश पुरूष प्रधान मानसिकता से ग्रस्त, महिलाओं को समझते हैं पैर की जूती – सुनैना चौटाला / Haryana News Today

सांसद जयप्रकाश पुरूष प्रधान मानसिकता से ग्रस्त, महिलाओं को समझते हैं पैर की जूती – सुनैना चौटाला

0 minutes, 10 seconds Read

 MP Jaiprakash suffers from male-dominated mentality, he treats women like doormats – Sunaina Chautala. 

कांग्रेस पार्टी सांसद जयप्रकाश की टिप्पणी पर अपना स्पष्टीकरण दे, अगर यह कांग्रेस पार्टी का अधिकारिक बयान है तो राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, अगर नहीं तो फिर सांसद जयप्रकाश सभी महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे


हरियाणा न्यूज/चंडीगढ़ : इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने हिसार से कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी द्वारा ‘‘विरासत महिलाओं की नहीं, पुरूषों की होती है। जैसे दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जयप्रकाश पुरुष प्रधान मानसिकता से ग्रस्त हैं। जेपी शायद यह भूल गए है कि जिस कांग्रेस पार्टी से वो संबंध रखते हैं उस पार्टी की कमान संभालने वाली इंदिरा गांधी ही थी। उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु के बाद सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली। वो दोनो ही महिला थी।












 सांसद जयप्रकाश द्वारा इस तरह से महिलाओं पर ओछी टिप्पणी करना बेहद अशोभनीय और निंदनीय है। यह उनकी उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने जैसे कहा कि पुरुष ही विरासत को संभालते हैं तो वो इस बात का भी ध्यान रखें कि पुरूष को पैदा करने वाली भी महिला ही होती हैं। ऐसे नेता कभी भी समान रूप से समाज का विकास नहीं करवा सकते क्योंकि वो हमेशा महिला और पुरुष में अंतर रखते हैं। ऐसे लोग महिलाओं को हमेशा अपने पैर की जूती समझते हैं और महिलाओं को निचले पायदान पर रखने का ही काम करते हैं।


सुनैना चौटाला ने कहा कि आज संसार के सभी देश महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं और भारत देश भी उनमें से एक है। कांग्रेस पार्टी को भी उनके सांसद जयप्रकाश की टिप्पणी पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए कि क्या यह उनकी पार्टी का अधिकारिक बयान है, अगर यह कांग्रेस पार्टी का अधिकारिक बयान है तो राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। अगर नहीं तो फिर सांसद जयप्रकाश देश की सभी महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो आने वाले चुनावों में महिलाएं कांग्रेस पार्टी को आइना दिखा देंगी। 

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, copyright act के तहत मामला दर्ज 

हांसी के नजदीकी गांव की सरपंच निलंबित, पूरा मामला जानने के लिए टच करें

Breaking News Today: गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, कई लोग घायल आसपास के मकानों व फैक्ट्रियों की दीवार हिली,

Sirsa News Today: होटल संचालक के पक्ष में उतरे दुकानदार, दुकानें बंद कर थाने में लगाया धरना

हिसार अनाज मंडी से सरसों चोरी करने वखरीदने का आरोपित गिरफ्तार, जींद जिले के दो व करनाल जिले का खरीददार गिरफ्तार

इंसानों की तरह पशुओं में भी कृत्रिम अंग इम्प्लांट की मिलेगी सुविधा
तेजधार हथियार से कट अलग हुए हाथ को निजी अस्पताल हिसार के डॉक्टर में ऑपरेशन कर सात घंटे में जोड़ा , 


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading