INDIA alliance took to the streets on suspension of MPs
हरियाणा न्यूज हिसार, रोहतक : संसद में विपक्ष के 146 संसदों के निलंबन के खिलाफ मोदी सरकार की घेराबंदी करते हुए विपक्षी गठबंधन अइएनडीआइए ने जिला स्तर पर लघु सचित्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस, माकपा, आप सहित अनेक दल के नेता शामिल हुए। कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी जय प्रकाश ने सरकार पर संसद में विपक्ष को आबाज को कुचलने का आरोप लगाया। आइएनटी के नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में बोलना व सवाल उठाना विपक्ष का अधिकार ही नहीं, जिम्मेदारी भी है। सत्ता के दम पर सरकार जितना भी कुचलने की कोशिश करें, विपक्षी लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई हर कीमत पर लड़ेंगे।
उन्होंने संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी को लेकर पीएम और गृह मंत्री द्वारा सत्र के दौरान बाहर बयान देने को संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन करार दिया और कहा कि दोनों बाहर बोलते रहे मगर सदन में नहीं आए। संसद की सुराक्ष जैसे गंभीर मुद्दे पर चचर्चा ना करके ये सरकार सांसों की संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल पूछने पर 142 विपने संसदी को निलंबित करके पूरी दुनिया में भारत के लोकतंत्र को कलंकित और हत्या करने का काम कर रही है। 13 दिसंबर 2023 को संसद में दो लड़के सुरक्षा निवर्मा की दहा बता कर संसद में गाए।
प्रदर्शन में पूर्व मंत्री प्री, संपत रिश, राज्य प्रधान किसान सभा शमशेर सिंह नंबरवर, सुरेश सरपंच मात्रश्याम, कामरेड दिनेश सिवाच, कामरेड सुरेश कुम्बर, प्रधान जनवादी महिला समिति शकुंतला जाखड़, कांग्रेस लीगल सेल अध्यक्ष लाल बहादुर खोच्चखाल, महिला अध्यक्ष ग्रामीण संतोष जून, शहरी महिला अध्यक्ष स्नेहलता निबल, पूर्व आईएएस चंद्र प्रकाश जांगड़ा, वरिष्ठ नेल धर्मवीर गीयत, चरिष्ठ नेता अनिल मान् एडवोकेट खेगेश सिहाग, जिला पार्षद प्रतिनिधि मन्ननेज टॉक माही, तैजबीर पूनिया, एडवोकेट कमल सहरावत, प्रवक्ता हनुमान अमां, संगठन विस्तार लोकसभा प्रभारी कांतिलाल बावरिया पर्यवेक्षक प्रवेश त्यागी, पर्यवेक्षक गुरुकीमत सिंह सिद्धू आदि मौजूद थे।
भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रहीः पूर्व मंत्री दांगी
प्रदर्शनकारियों में शामिल पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी एवं विधायक शकुंतला खटक ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रही है। जो भी आवाज उठा रहा है उसे डंडे से डराने की कोशिश की जा रही है। इंडिया गठबंधन किसी भी हाल में ऐसा नहीं होने देगा।
भाजपा-आर.एस.एस. को प्रतिरोधमुक्त सड़क व विपक्ष मुक्त संसद चाहिए
माकपा जिला सचिव डॉ. जगमति सांगवान और पूर्व जिला सचिव एवं राज्य कमेटी सदस्य विनोद देशवाल ने कहा कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में 2 युवकों का कूदना सुरक्षा में चूक जरूर है, लेकिन इसका कारण बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा चूक पर बयान देने की बजाय सरकार ने लोकतंत्र की जननी का कत्ल करने की सुपारी ले ली है और वही काम संसदीय प्रणाली को मजबूती देने वाले दोनों सदनों के सभापति कर रहे हैं। भाजपा आर. एस. एस. को प्रतिरोध मुक्त सड़क और विपक्ष मुक्त संसद चाहिए। मोदी सरकार इस देश को एक पार्टी के शासन वाली व्यवस्था की तरफ ले जा रही है।
मिमिक्री को किसी जाति से जोड़कर देखना गलत
विधायक बत्तरा ने कहा कि किसी के द्वारा की गई मिमिक्री को किसी जाति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। कांग्रेस के बहुत सारे दिवंगत नेताओं के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सदन में बहुत कुछ बोला गया है, लेकिन कांग्रेस ने कभी उसे जाति से जोड़कर बिना वजह मुद्दा बनाने की कोशिश नहीं की।
विधायक ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान सैंकड़ों किसान मारे गए, देश का गौरव बेटियां सड़कों पर घसीटी गईं, तब किसी व्यक्ति को उनकी जाति दिखाई नहीं दी। बत्तरा ने कहा कि मुद्दों को भटकाने व अपनी गलती छुपाने के लिए भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है।
प्रदर्शन ये रहे शामिल
प्रदर्शन में पूर्व विधायक संत कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चक्रवर्ती शर्मा, माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य प्रीत सिंह, एड. रामचंद्र सिवाच, कमलेश लाहली, बलवान सिंह, वरिष्ठ सर्जन डॉ. आर. एस. दहिया, सुमित, कैप्टन शमशेर सिंह मलिक, वरिष्ठ पार्षद गुलशन ईशपुनियानी, बलराज बल्ले, मोनू शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेंद्र बत्तरा आदि शामिल रहे।
Tags : Haryana News Today, latest news Hisar, Haryana news Jind, Haryana accident news today
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.