Sampla road accident: Manesar company employee dies in road accident in Rohtak
सड़क पर खड़े ट्राले से टकराई बाइक
हरियाणा न्यूज/रोहतक : रोहतक जिले के सांपला में रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने गांव हसनगढ़ से बाइक पर सवार होकर मानेसर स्थित कंपनी में जा रहा था कि जब वो भैंसरु कलां के पास सड़क पर खड़े ट्राले से जा टकराई। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक मानेसर कंपनी में नौकरी करता था और वो घर से कंपनी में जा रहा था।
सत्यपाल पुत्र श्री जागेराम वासी हसनगढ जिला रोहतक का रहने वाला हूँ और मैने गाँव मे आटा चक्की की दुकान कर रखी है। हम चार भाई है जो आज दिनांक 16-4-2024 को मै घर पर से रहा था। जो मेरे साथ वाले मकान में मेरा सबसे बड़ा भाई महाबीर का लडका सोमबीर जो रोजना मारुती कम्पनी मानेसर में जो अपरैन्टीस करता था अपनी मोटर साईकिल N. HR 122 5239 पर करिब 4 बजे सुबह मारुती कम्पनी के लिए निकला था। थोडी देर बाद मेरा भाई महाबीर मेरे घर पर आया और कहने लगा कि सोमबीर अपना लंच भूल गया है। जब मैने कहा सोमबीर का लंच में दे आता हूँ और मै सोमबीर का लंच देने के लिए पीछे 2 गया तो में भैसरु कला के पास पहुँचा तो मैने देखा कि मेरे भतीजे सोमबीर की मोटर साईकल ट्राला के पीछे पड़ी हुई है और मेरा भतीजा सोमबीर भी ट्राला के साईड में पड़ा है।
मैने ट्राला चालक को जो साईड में लगा कर सो रहा था जगाने की कोशिश की और नाम पात पूछा तो ट्राला चालक ट्राला की दुसरी खिडकी से कुद कर मौका से भाग गया। मैने ट्राला का नम्बर देखा तो ट्राला का नम्बर HR 45 C 8386 था जो मैने सारी बात फोन पर अपने भाई महाबीर को बतलाई। सूचना मिलते ही मौके पर मेरा भाई महावीर व मेरा परिवार आ गया। हमने प्राईवेट व्हीकल कर इन्तजाम करके सोमबीर को काएनोस होस्पीटल खेडी साथ पर ले गए जो डा० साहब ने मेरे भतीजे सोमबीर को मृत घोषित कर दिया। मैने काएनोस होस्पीटल में अपनी दरखास्त दे दी है। ट्राला न. HR 45 C 8386 के चालक को खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। जो ट्रक चालक के बीच सडक पर अपना ट्राला रोकर रखा था तथा कोई सुरक्षा उपाय नहीं कर रखे थे।
कार्यवाही पुलिस आज दिनांक 16.06.2024 को ERV 592 से सुचना मिली की भैसरु खुर्द के पास एक्सीडेन्ट हुआ है तथा घायल को कायनोस हास्पीटल में लेकर गये है। जो सुचना पाकर मन HC मय सि० गौरव 2373 को साथ मौका पर पहुँचा जहा पर एक मोटर साईकल न0 HR 122 2373 के साथ मौका पर पहुंचा जहा पर एक मोटर साईकल न० HR 12Z 5239 ट्रक न0 HR 45C 8386 का एक्सीडेन्ट हो रखा है।
मोटर साईकल ट्रक के पिछले वाले टायर के पास पडी थी व काफी सारा खुन मौका पर पड़ा था। मौका घटना स्थल के फोटो लिये गये। कुठ असना बाद थाना मोहरर ने सुचना दी कि एक BROUGH DEAD RUKKA अजाने सोमबीर पुत्र महाबीर वासी गांव हसनगढ़ कोएनोस हास्पीटल खेडी साथ से प्रापत हुआ है कार्यवाही हेतू पहुंचे। मौका घटना स्थल को सुरक्षित करके मन HC मय हमराही साथी के कोएनास होस्पीटल में पुहँचा। जहाँ से रुक्का मौत अजाने सोमबीर प्राप्त किया गया है।
रोहतक sd Sonu HC थाना सांपला रोहतक 16/06/2024 at-08.20 AM पर थाना हस्ब आमदा तहरीर पर कायमी मुकदमा नम्बर 204 दिनांक 16.06.2024 U/S 283/304A IPC थाना सापंला रोहतक दर्ज रजि. किया जाकर कम्पयूटर कापिया तैयार की जाकर अफसरान बाला की सेवा में भेजी जा रही है।
ये भी पढ़ें हो सकती हैं आपसे संबंधित:
टोहाना में बेरहमी से पिता ने की बेटे की हत्या, सो रहे बेटे पर पिता ने किए चारपाई के पाये से वार,
समालखा में सिर पर डंडा मार कर पत्नी की हत्या, रात को पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा , सुबह चारपाई पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला पत्नी का शव,
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें,
Weather Update in Haryana 16 june 2024 : बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत, इस सप्ताह बारिश होने की बन रही है संभावना ,
हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सीएम नायब सैनी ने प्रदेशवासियों के बिजली बिलों में की भारी कटौती,
नीलोखेड़ी में मंदिर गई युवती लापता, मंदिर के दोनों बाबा भी हुए गायब,
Monsoon Updates in Delhi NCR Haryana : इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,
हर किसी के काम की खबरें
हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, जाने गांव व शहर के कौन-कौन से कर्मचारी व अधिकारी कर सकते हैं विवाह पंजीकरण ,
UIDAI free Aadhar Card update : फिर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन , जाने कब तक कर सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट ,
चुनाव होते ही सरकार ने बंद किया राशन: राशन बचाने के लिए आधार अपडेट सेंटर पर उमड़ी भीड़, बैठने तक की व्यवस्था नहीं ,
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter,
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद,
Haryana News WhatsApp group link
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.