Sarpanch Association supported Congress candidate Jai Prakash
हिसार लोकसभा चुनाव की ताजा खबर: हिसार लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार जय प्रकाश को समय मजबूती मिली जब उचाना ब्लॉक के सरपंच एसोसिएशन सहित ब्लॉक के अनेक गांवों के सरपंचों ने अपना समर्थन दिया। एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र उर्फ लक्खा ने बताया कि भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के चलते एसोसिएशन ने जय प्रकाश (जेपी) को अपना समर्थन देने का फैसला लिया है जिन्हें आज उचाना में आयोजित एक कार्यक्रम में समर्थन दिया गया। इस अवसर पर मौजूद सरपंचों ने एक साथ मिलकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश को भारी मतों से विजयी बनानो का विश्वास दिलाया।
इस मौके पर प्रधान लखविंद्र के अलावा विभिन्न गांवों के सरपंच सतबीर सपंच खटकड़, ओमप्रकाश छात्तर, सतीश सरपंच कुचराना, रेशम बड़ौदा, अशोक काकड़ौद, अमीर मोहन गढ़, राममेहर सफा खेड़ी, सतबीर उचाना खुर्द, गगनदीप बडनपुर, रजोश विरोली खेड़ी, जगबीर मखंड, गुरुदेव मांडी, अनूप माजरा, अनूप खेड़ी मसनियां, सोहन खसो खुर्द, बलजीत घसो कलां, नवीन डूमरखां खुर्द, नसीब बुडायन, राजशे दुर्जनपुर, अनिल उदयपुर, धर्मबीर नचार, सुखविंद्र भौंगरा, रामविास सुरबरा, राममेहर मंगलपुर, प्रमानंद काजलां, बलकारा डोहाना कालं, शमशेर झली, लक्खा सुंदरपुरा, सोनू तारख, गोल्डी डूमरखां, संदीप धखड़ी आदि मौजूद थे।
सरकार बनने पर मांगों को पूरा करवाने का दिया आश्वासन
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश से मिलता अध्यापक संघ का शिष्टमंडल। |
हिसार की ताजा खबर: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का शिष्टमंडल जिला प्रधान प्रमोद जांगड़ा के नेतृत्व में आज इंडिया गठबंधन के हिसार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयप्रकाश से मिला और अध्यापक संघ के मांग पत्र पर उनके विचार जाने।
अध्यापक संघ के शिष्ठमंडल ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश को बताया कि भारत सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बिना विचार विमर्श करते हुए देश के ऊपर थोप दी है। इसमें शिक्षा का पूरी तरह से निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार स्कूल मर्जर और चिराग योजना के तहत सरकारी स्कूलों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। हरियाणा में शिक्षकों के हजारों पद खाली पड़े हैं। हरियाणा में अध्यापकों की भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत की जा रही है जो युवाओं के साथ घोर अन्याय है। शिष्टमंडल ने नौकरी से हटाए गए पीटीआई अध्यापकों को दोबारा नौकरी पर लेने की मांग उठाई। जिला सचिव पवन कुमार ने बताया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने अध्यापकों के मांग पत्र का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि कांग्रेस सरकार आने पर अध्यापकों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.