सरकार ने खेड़ी चौपटा में किसानों पर पैलेट गन से वार कर दिलाई जलियांवाला बाग की याद : उमेद लोहान

0 minutes, 17 seconds Read

Government reminded Jallianwala Bagh by attacking farmers with pellet guns in Kheri Chopata: Umed Lohan

बेगुनाह किसानों पर पैलेट गन चलाकर किसानों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रही भाजपा सरकार : लोहान

– किसानों की आवाज दबाकर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया जा रहा –

‘भाजपा सरकार ने तानाशही में अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ा’

IMG-20240224-WA0012 सरकार ने खेड़ी चौपटा में किसानों पर पैलेट गन से वार कर दिलाई जलियांवाला बाग की याद : उमेद लोहान


हिसार 24 फरवरी : भाजपा सरकार ने तानाशाही व मनमानी में अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया है  सरकार ने किसानों पर पैलेट गन से वार कर खेड़ी चौपटा पर जलियां वाला बाग जैसे हालात की याद दिला दी है। जिस तरह से सरकार किसानों के साथ जुल्द ज्यादती कर रही है उसने अंग्रेजों के राज की याद दिला दी है। लोकतंत्र में अपने आवाज उठाने का हक सभी को है और किसानों से उनका यह हक छीनकर सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है। यह बात किसानों के धरने को समर्थन देने खेड़ी चौपटा पहुंचे इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान ने कही।


उमेद लोहान ने बताया कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से खेड़ी चौपटा से खन्नौरी बार्डर की ओर जा रहे थे लेकिन पुलिस ने किसानों पर आंसु गैस व पैलेट गन दागना शुरू कर दिया जिससे अनेक किसान घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। पुलिस व किसानों के टकराव में किसानों के ट्रैक्टरों को भी नुकसान पहुंचा है। सरकार यह रवैया बेहद गलत व निंदनीय है। लोहान ने कहा कि सरकार व किसानों के टकराव से कई किसान भाई मौत का शिकार भी हो चुके हैं इनेलो उनके प्रति गहरा दुख प्रकट करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त करती है। किसानों के हक की इस लड़ाई में इनेलो पूरी तरह से किसानों के साथ है। सरकार तुरंत प्रभाव से किसानों की जायज मांगों को मानकर इस टकराव को समाप्त करे और देश का पेट भरने वाले अन्नदाता को उसका हक दे। 





लोहान ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है वह बेहद गलत है अन्नदाता के प्रति सरकार का ऐसा रुख व व्यवहार बेहद निंदनीय है। इनेलो प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों के जीवन स्तर को सुधारने तथा उनकी आय को दोगुनी करने की बात करती है लेकिन एमएसपी व स्वामीनाथन आयोग लागू करने जैसी बुनियादी मांगों को पूरा न करके उन्हें अपने हक से वंचित कर रही है। 




उन्होंने कहा कि किसान शांपिूर्ण ढंग से अपनी मांगें रख रहे हैं लेकिन सरकार उन पर पैलेट गन से वार कर रही है जो पैलेट गन से आतंकवादी पत्थरबाजों पर कश्मीर में चलाई जाती थी वह अब किसानों पर चलाई जा रही है। भाजपा सरकार किसानों के साथ वैसा ही व्यवहार कर रही है जो कि असहनीय है। उन्होंने कहा कि इनेलो ने सदैव किसान व मजदूर के हितों के लिए कार्य किया है और किसानों के इस संघर्ष में भी पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। सरकार किसानों के साथ तानाशाही व ज्यादती बंद कर तुरंत प्रभाव से किसानों की मांगों को पूरा करे।


हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Haryana News WhatsApp group

Haryana Breaking News Today 



Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading