सड़क पर लोगों को लूट रहे थे 4 बदमाश : पुलिस को भी घेरा…
4 miscreants were robbing people on the road: Police also surrounded
2 अवैध पिस्तौलें व 3 कारतूसों सहित तीन काबू , एक फरार
हरियाणा न्यूज रतिया : रविवार रात्रि सी. आई.ए. स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के समीप कमाना रोड पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुए आम लोगों की लूटने की कोशिश करने वाले 3 लुटेरों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि 1 लुटेरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए हथियार सहित फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हैप्पी उर्फ फरोड़ निवासी अरोड़ा कॉलोनी रतिया, कमलजीत उर्फ कमल बच्ची निवासी बीघड़ व संदीप सिंह उर्फ कोबरा निवासी बबनपुर से की गई है और उनके कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल व 3 कारतूस बरामद किए हैं, जबकि अंधेरे का लाभ उठाने वाले की पहचान संजय गांव बबनपुर ढाणी से की गई है।
इस सफलता की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ फतेहाबाद के सहायक उप निरीक्षक बसंत सिंह के अलावा सहयोगी प्रवीण कुमार, प्रधान सिपाही विनोद कुमार, सिपाही सुशील कुमार व सरकारी गाड़ी चालक सतीश कुमार आदि अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि गश्त के दौरान रतिया के बस स्टैंड पर मौजूद थे तो इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शहर के समीप कमाना मोड रतिया से कमाना की तरफ 3-4 नौजवान हथियार लिए हुए खड़े हैं, जो हथियारों के बल पर सड़क पर आने- जाने वाले वाहनों व युवकों को लूटने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त सूचना पर एक रैडिंग पार्टी तैयार की गई और इस रैडिंग पार्टी में आने-जाने वाले राहगीरों को भी शामिल होने का आग्रह किया गया। हालांकि सभी राहगीरों ने रात्रि का समय होने पर अपनी-अपनी जायज मजबूरी जाहिर करके मौके से चले गए, मगर इसके पश्चात पुलिस टीम ने उक्त लुटेरों को काबू करने के लिए अपनी सरकारी गाड़ी की लाल बत्ती उतरवा दी और सभी पहचान चिन्ह छुपा कर वर्दी को कपड़ों से ढककर मुखबरी वाले स्थान पर रवाना हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जब टीम रतिया से कमाना रोड पर जा रही थी तो लाइटों की रोशनी में सामने सड़क के दोनों साइड में 2-2 नौजवान लड़के अपने-अपने हाथों में हथियार लिए खड़े दिखाई दिए।
जिनमें से एक के पास टॉर्च व बाकी तीनों के हाथों में पिस्तौल थी। उन्होंने बताया कि एक युवक ने टार्च की रोशनी से उनकी गाड़ी को रोकने का इशारा किया और जैसे ही गाड़ी रुकी तो दोनों तरफ से इन चारों लड़कों ने गाड़ी को घेर लिया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान ड्राइवर साइड की खिड़की के पास खड़े एक लड़के ने ड्राइवर की तरफ एकदम पिस्तौल तानकर सामान उनके हवाले करने और गोली मारने की धमकी दी। इसी दौरान ही टीम का नेतृत्व करने वाले पुलिस अधिकारी ने गाड़ी के अंदर की लाइट जगा दी और वर्दी से कपड़ा हटा दिया। उक्त युवकों ने पुलिस की वर्दी को देखकर शोर मचा दिया और वहां से भागने लगे।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 3 लड़कों को कुछ ही दूरी पर हथियारों सहित काबू कर लिया, जबकि एक लड़का अंधेरे का फायदा उठाकर अपने हाथ में लिए हुए पिस्तौल सहित मौके से भाग गया। काबू किए गए लड़कों से पूछताछ पर भागने वाले का नाम पुछा तो उन्होंने उसका नाम संजय निवासी ढाणी बबनपुर बताया। पुलिस ने उक्त आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल के अलावा 3 कारतूस बरामद करने के साथ-साथ शहर थाना में आरोपियों के खिलाफ लूटपाट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी की लूटपाट की घटना को वारदात का अंजाम देने वाले उक्त युवकों पर पहले भी अनेक मामले दर्ज है और इन आरोपियों को संबंधित अन्य नामित मामलों में भी शामिल तफ्तीश कर गिरफ्तार किया जाएगा और इसके अलावा अन्य मामलों को लेकर भी गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment