सड़क निर्माण में धांधली: निर्माण के दो माह तक नहीं चली सडक़ !

 Fraud in road construction haryana: road did not last for two months after construction.

आढ़ती एसोसिएशन ने भेजी सीएम को शिकायत

IMG_20240426_082655 सड़क निर्माण में धांधली: निर्माण के दो माह तक नहीं चली सडक़ !
हांसी से खरड़ सड़क पर गड्ढे, चंद महीने पहले ही हुआ था सड़क का निर्माण कार्य।

हरियाणा न्यूज/सिरसा : सिरसा के जनता भवन रोड़ को कबीर चौक होते हुए सी ब्लॉक से जोडऩे वाली सडक़ निर्माण कार्य के दो माह बाद तक नहीं चली है। नई बनाई गई इस कंकरीट की सडक़ से बारिश का मौसम आने से पहले ही कई स्थानों पर सड़क उखड़ने लगी है। इससे आशंका पैदा होती है कि सडक़ निर्माण में ठेकेदार ने नियमानुसार सामग्री इस्तेमाल नहीं की गई है, जिससे बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की बू आ रही है। भ्रष्टाचार के आशंका को ध्यान में रखते हुए आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता ने सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी को शिकायत भेजी है।

22sirsa02 सड़क निर्माण में धांधली: निर्माण के दो माह तक नहीं चली सडक़ !
सिरसा अनाज मंडी में बनाई गई सड़क में बने गड्ढे

प्रधान मनोहर मेहता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि जनता भवन से कबीर चौक होते हुए सी ब्लॉक तक की जर्जर सडक़ को बनवाने के लिए मंडी के आढ़तियों ने लंबे समय तक संघर्ष व प्रदर्शन किया था। आढ़तियों के संघर्ष के बाद ही प्रशासन का ध्यान इस जर्जर सडक़ की ओर गया तथा सडक़ निर्माण के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपयों का टेंडर जारी किया गया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने सडक़ तो बना दी, मगर पहले कबीर चौक के पास एक बड़ा हिस्सा बिना बनाए ही छोड़ दिया था। उस वजह से मंडी में आने वाले भारी वाहन व धान से लदे ट्रक-ट्रॉलियां धंसकर पलट चुके थे। उसे लेकर आढ़तियों ने फिर से आंदोलन किया तो बचा हुआ हिस्सा भी बना दिया, मगर हैरानी की बात है कि अभी सडक़ को बने हुए दो माह ही पूरे हुए हैं, और सडक़ फिर से टूटने लगी है। कई स्थानों से सडक़ में बजरी निकल रही है। 

प्रधान मनोहर मेहता ने कहा कि सडक़ की हालत को देखकर लग रहा है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने सीएम को भेजी गई शिकायत में मांग की है कि सडक़ निर्माण कार्य की उच्च स्तर पर जांच करवाई जाए तथा संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हो ताकि सरकारी पैसे का इस तरह से दोबारा कोई दुरुपयोग न कर पाए।

मंडी में सीवर का बुरा हाल:

सिरसा अनाजमंडी में सीवर व्यवस्था का बुरा हाल है। मंडी में सीवर हर समय ओवरफ्लो रहते हैं जिस वजह से सीवर का पानी सडक़ पर बहता रहता है। बारिश के दिनों में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। प्रधान मनोहर मेहता ने कहा कि सिरसा मंडी में कई दशक पहले सीवर लाइन डाली गई थी। उस वक्त आबादी कम थी, लिहाजा कोई समस्या नहीं आई। अब धीरे-धीरे आबादी बढ़ रही है। इस वजह से सीवर लाइन छोटी पड़ रही है। सीवर लाइन में सीवर का पानी ही आसानी से नहीं जाता है। बारिश का पानी भी जब सीवर में जाता है तो लाइन की क्षमता कम होने की वजह से पानी वापस ओवरफ्लो होकर सडक़ पर बहने लगता है। इस कारण आढ़तियों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी व मंडी के बाहर कई स्थानों पर सडक़ें भी क्षतिग्रस्त हैं। इसलिए प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

क्या बिना नजराना दिए नहीं लगती होमगार्ड जवानों की ड्यूटी, होमगार्ड में बड़ा गड़बड़झाला, Audio Viral 

नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, copyright act के तहत मामला दर्ज 

हांसी के नजदीकी गांव की सरपंच निलंबित, पूरा मामला जानने के लिए टच करें

Breaking News Today: गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, कई लोग घायल आसपास के मकानों व फैक्ट्रियों की दीवार हिली,

सांसद जयप्रकाश पुरूष प्रधान मानसिकता से ग्रस्त, महिलाओं को समझते हैं पैर की जूती – चौटाला,

Sirsa News Today: होटल संचालक के पक्ष में उतरे दुकानदार, दुकानें बंद कर थाने में लगाया धरना

हिसार अनाज मंडी से सरसों चोरी करने वखरीदने का आरोपित गिरफ्तार, जींद जिले के दो व करनाल जिले का खरीददार गिरफ्तार

इंसानों की तरह पशुओं में भी कृत्रिम अंग इम्प्लांट की मिलेगी सुविधा
तेजधार हथियार से कट अलग हुए हाथ को निजी अस्पताल हिसार के डॉक्टर में ऑपरेशन कर सात घंटे में जोड़ा , 


Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment