Teacher accused of assaulting student, Fatehabad Haryana news Today, latest news Fatehabad, Haryana news Today,
हरियाणा न्यूज फतेहाबाद : गांव धारनियां में एक शिक्षक पर छात्र को बेरहमी से पीटने का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि छुट्टी के बाद घर जाने की जल्दी में छात्र अध्यापक से टकरा गया, जिस पर अध्यापक ने उसकी पिटाई कर डाली। छात्र को पहले गांव बड़ोपल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया जहां से बाद में उसे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया है।
नागरिक अस्पताल में मौजूद 10 वर्षीय छात्र के पिता सुशील ने बताया कि उसका बेटा गांव धारनियां के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। शुक्रवार दोपहर बाद साढ़े 3 बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई तो जल्दी में वह स्कूल के गेट पर खड़े अध्यापक से टकरा गया। सुशील का आरोप है कि इसके बाद अध्यापक ने उसके बेटे की पिटाई करनी शुरू कर दी। बच्चे को पटक- पटककर पीटा गया।
इसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि उनके बच्चे की स्कूल में बेरहमी से पिटाई की गई है। जब वह मौके पर पहुंचे और बच्चे को उपचार के लिए पहले बड़ोपल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में और बाद में फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। सुशील का कहना है कि शिक्षक की पिटाई के बाद उसके बच्चे की छाती और पेट में दर्द की शिकायत है और वह कई बार उल्टियां भी कर चुका है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.