शादी समारोह के लौट रहे बाइक सवारों से बरवाला में कार सवारों ने की लूट, बाइक, मोबाइल फोन व नगदी छीनकर फरार

0 minutes, 10 seconds Read

 Car riders looted bike riders returning from

Screenshot_2022_1115_070216 शादी समारोह के लौट रहे बाइक सवारों से बरवाला में कार सवारों ने की लूट, बाइक, मोबाइल फोन व नगदी छीनकर फरार

wedding ceremony in Barwala

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

 हिसार की ताजा खबर : बरवाला में बीती रात शादी समारोह से घर आ रहे बाइक सवार दो युवकों से कार सवार युवकों ने मारपीट कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को दी शिकायत में कैथल जिले के गांव खेड़ी सेंरखा निवासी साहिल ने बताया कि वो फिलहाल बरवाला बाइपास पर ढाणी में रहते हैं। शनिवार की रात को वो और उसका चचेरा भाई परमजीत रविदास बस्ती में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। जब रात को करीब डेढ़ बजे वो वापस अपनी ढाणी में आ रहे तो दौलतपुर रोड़ पर स्थित एक निजी अस्पताल के पास पीछे से एक गाड़ी आई और उन्होंने उनका रास्ता रोककर रुकवा लिया। गाड़ी से उतरे युवकों ने उनके साथ मारपीट की और एक युवक ने सूए से उसके ऊपर हमला कर दिया।

 जब उसका चचेरा भाई परमजीत बीच बचाव करने लगा तो उसके साथ भी मारपीट कर स्वीफट कार सवार उनका मोटरसाईकिल, परमजीत का मोबाइल फोन व 25 सी रूपए की नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट करने, रास्ता रोकने व लूट खसौट करने का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

 ये खबरें भी पढ़ें:-

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading