Demand of Rs 10 lakh from the bride after four days of marriage
मोबाइल पर पति की एक लड़की के साथ अश्लील चैट देखकर रह गई हैरान
पिता ने कर्ज लेकर दामाद को 5 लाख रुपये दिए, लेकिन राजी नहीं हुए ससुराल वाले, विवाहिता से मारपीट कर घर से निकाल दिया बाहर
हरियाणा न्यूज सिरसा : शादी के चार दिन बाद ही पति ने दुबई जाने के लिए पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और 10 लाख रूपये अपने पिता से लाने का दबाव डालने लगा। इसी बीच पत्नी के हाथ पति का मोबाइल लग गया जिसमें पति की एक लड़की के साथ अश्लील चैट देखकर वह हैरान रह गई। इसके बाद पति ने पत्नी से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित नव विवाहिता की शिकायत पर महिला थाना सिरसा पुलिस ने आरोपी पति ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला थाना पुलिस को दिए बयान में सिरसा की हरि विष्णु कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय खुशी ने बताया कि उसकी शादी 14 अगस्त 2023 को मानसा जिला के गांव सरदूलेवाला निवासी रोशन लाल सोनी के साथ हुई थी। शादी के चार दिन बाद पति रोशन लाल ने उससे कहा कि उसने दुबई जाना है इसलिए अपने पिता से 10 लाख रुपये लेकर आओ। खुशी का कहना है कि उसने ये बात अपने पिता को बताई। पिता की आर्थिक हालत खराब होने के बावजूद उसने कर्ज मांग कर पौने पांच लाख रुपये लाकर रोशन लाल को दे दिए, लेकिन रोशन लाल नहीं माना। खुशी का कहना है कि इसके बाद उसके पति, सास व ससुर ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। ससुराल वालों ने उसे धमकी दी कि अगर पांच लाख रुपये और न लाकर दिए तो जान से मार देंगे।
चैट के बारे में पूछा तो करने लगा मारपीट
खुशी का कहना है कि एक दिन उसने पति रोशन लाल का मोबाइल देखा। जिसमें पति की किसी माही नाम की लड़की के साथ अश्लील चैट थी। उसने पति से इस बारे में पूछा तो उसने मारपीट करनी शुरू कर दी। 30 अगस्त 2023 को पति रोशन लाल दुबई चला गया। इसी दिन माही उसके पिता के मोबाइल पर मैसेज आया। उसमें लिखा था कि तुम तो चार दिन से रोशन की जिंदगी में आई हो, मैं तो चार साल से रोशन के साथ रिलेशन में हूं।
सोने के जेवर व सामान पर किया कब्जा
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित खुशी का कहना है कि ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके पिता द्वारा शादी में दिए सोना व सामान पर कब्जा कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देने व सामान खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज किया गया है।
HSSC Group D Result Update : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप डी का सीईटी रिजल्ट घोषित करने को लेकर आई अपडेट
ऐलनाबाद की लड़की के साथ भी रिलेशन में रहा
कुछ दिन बाद रोशन लाल दुबई से लौटा तो इस मामले को लेकर तीन बार पंचायतें हुई। इसके बाद एक और बात पता चली कि रोशन लाल ऐलनाबाद की एक लड़की के साथ भी लीव इन रिलेशन में रह रहा था। उक्त लड़की की जिंदगी भी रोशन लाल बर्बाद कर चुका है। पीड़ित खुशी का कहना है कि उसका रिश्ता हर गोपाल नाम के बिचौलिए ने रोशन लाल से तय करवाया था। बिचौलिए को रोशन लाल की सारी हरकतों का पता था। बिचौलिए ने सच्चाई छुपाकर उसकी जिंदगी से खिलवाड़ किया।
Haryana Municipal Election Update News : हरियाणा सरकार ने नीलोखेड़ी, जुलाना, नारनौंद, इंद्री, बराड़ा नगर पालिकाओं के वार्ड आरक्षित किए
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.