How to avoid voice cloning fraud.
वॉइस क्लोनिंग (Voice Cloning fraud) अपराधी कर रहे है साइबर धोखाधड़ी, रहे सावधान
हरियाणा न्यूज टूडे : पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा है कि किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है। जो भी फ्रॉड करने के तरीके चल रहे है उन्हे लेकर जागरूक रहे। अगर आप किसी भी फ्रॉड का शिकार हो जाते है तो तुरंत उसके बारे में साइबर हेल्पलाइन नंबर और पुलिस को अवश्य शिकायत दे।
हिसार पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा आईपीएस। |
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि साइबर अपराधियों ने फ्रॉड करने का एक नया तरीका निकाला है। इसे वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड कहा जाता है। इसमें अपराधी आवाज को क्लोन करने के लिए एडवांस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है और पीड़ितों को ये भरोसा दिलाया जाता है कि वे मुश्किल में फसे अपने परिवारजनों या बच्चो से बात कर रहे है। जिसके झांसे में आकर नागरिक फ्रॉड का शिकार हो जाते है।
सतर्कता और जागरूकता भी है जरूरी:-
उन्होंने कहा कि वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड से बचने के लिए सबसे पहले सतर्कता जरूरी है। इस तरह के फ्रॉड को लेकर जागरूक रहे। फ्रॉड करने के लिए अपराधी प्रियजनों की आवाज से भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाते है।
वॉइस क्लोनिंग धोखाधड़ी से कैसे बचें : –
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि वॉइस क्लोनिंग से होने वाली धोखाधड़ी एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा करती है। कुछ सावधानियां अपना कर नागरिक इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकते है :-
1. *कॉलर वेरिफिकेशन:-* आप हमेशा इंक्वायरी करने वाले प्रश्न पूछकर या उससे जुड़े किसी अधिकारी से संपर्क कर काल करने वाले की पहचान वेरिफाई करे। बिना कॉलर वेरिफिकेशन के कोई भी कार्य करने से बचे।
2. *वित्तीय लेन देन में सावधानी रखें :-* आप सभी वित्तीय लेनदेन करने में सावधानी रखे। बैंक अकाउंट संबंधित जानकारी किसी से भी शेयर न करे। फोन पर किसी भी प्रकार को संवेदनशील जानकारी शेयर न करे।
3. आपके आस पास जिस भी तरह के फ्रॉड चल रहे है उनके बारे में जानकारी रखे। वॉइस क्लोनिंग धोखाधड़ी से जुड़े जोखिमों के के बारे में खुद को और अपने प्रियजनों को शिक्षित करे।
4. *संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करें:-* किसी भी संदिग्ध कॉल या धोखाधड़ी वाली गतिविधियों की रिपोर्ट साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 और नजदीकी पुलिस स्टेशन में करे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सतर्क रहकर और सक्रिय उपाय अपनाकर, व्यक्ति वॉयस क्लोनिंग फ्रॉड से बच सकता है। साथ ही खुद को और अपने प्रियजनों को भी शिकार होने से बचा सकते हैं।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Haryana News Today : मुख्यमंत्री 7 मार्च को इस जिले को देंगे 152 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
Hansi News : युवक की गर्दन काटकर नहर में फेंका, पुलिस जांच में जुटी
Haryana News Today: महम चौबीसी के गांव भैणी चंद्रपाल में भाई भतीजों ने की व्यक्ति की हत्या
Haryana News Today : हुक्का पी रहे युवक की गोली मारकर हत्या
Sarpanch Sanjay Duhan Murder Case update
Haryana News Today: अंतरराष्ट्रीय पहलवान अभिषेक पर चलाईं गोलियां
Narnaund News: नारनौंद में युवक पर बाइक सवार युवकों ने किया चाकू से हमला,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.