Fire broke out in VK Neuro Care Hospital Hisar
वीके न्यूरोकेयर अस्पताल हिसार में कंप्रेशर फटने वाला विंडो एसी। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार के वीके न्यूरोकेयर में विंडो एसी का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। जब पूरा अस्पताल धुएं से भर गया और मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हुई तो वहां पर मौजूद मरीज और नर्सिंग स्टाफ में हड़कंप गया। स्टाफ ने तुरंत ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी तो फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि नहीं हुई। वार्ड में एडमिट सभी 18 मरीजों को तुरंत जिंदल हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार के तोशाम रोड़ पर आईटीआई चौंक पर स्थित वीके न्यूरोकेयर अस्पताल में विंडो एसी का कंप्रेसर फट गया जिसकी वजह से वार्ड में आग लग गई और पूरा वार्ड धुएं से भर गया। आगजनी होने पर वार्ड में वेंटिलेशन का कोई प्रबंध नहीं था जिसके कारण मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्होंने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। जिस समय अस्पताल में हादसा हुआ उसे समय इस वार्ड में 18 मरीज दाखिल थे और उन्हें बाद में यहां से सुरक्षित निकालकर जिंदल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जींद जिले के गांव दिनौदा निवासी बिजेंद्र ने बताया कि उसके पांव में दिक्कत होने की वजह से उसे चलने फिरने में परेशानी हो रही थी। इसी के चलते करीब एक सप्ताह पहले उसे हिसार के वीके न्यूरो केयर अस्पताल में भर्ती करवा रहा था। जब वह अपने वार्ड में आराम कर रहा था तो अचानक जोर का धमाका हुआ और पूरा वार्ड धुएं से भर गया। पांव में दिक्कत होने के बावजूद भी उसे भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा उपकरण पूरी तरह से दुरुस्त थे इसी वजह से समय रहते आग पर काबू पाया जा सका। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी संजीव कुमार और अर्बन स्टेट थाना प्रभारी साधुराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार में हादसा: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत,
हिसार में ट्रैक्टर के कुचलने से छटी कक्षा के छात्र की मौत, मामा मामी के पास रहकर कर रहा था पढ़ाई,
घिराय गांव के पास नहर के पुल की दीवार से टकराई कार, कार की टक्कर से दीवार नहर में गिरी, दो घायल,
ट्रिपल लेयर में ईवीएम की सुरक्षा, पुलिस 24 घंटे रहेगी तैनात – पुलिस अधीक्षक,
एमएसजी सत्संग भंडारे में पहुंची साध संगत ! The devotees reached the MSG Satsang Bhandara,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.