Panipat Married woman dies under suspicious circumstances
पानीपत जिले के गांव निंबरी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का पिता अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बेटी के गले पर निशान मिले। पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने विवाहिता के पिता तेजवीर की शिकायत पर पति राहुल, ससुर महासिंह समेत अमरजीत व दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया।
करनाल जिले के गांव बल्ला निवासी तेजवीर सिंह ने बताया कि बेटी 27 वर्षीय शिवानी की शादी 22 नवंबर 2021 को गांव निंबरी निवासी राहुल के साथ हुई थी। बेटी का एक डेढ़ वर्षीय बेटा भी है। पिता ने आरोप लगाया उनकी बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे बेटी के ससुराल पक्ष की ओर से उनके भाई कुलदीप को फोन करके बताया कि शिवानी की मौत हो गई है।
निजी अस्पताल से पता किया तो जानकारी मिली कि बेटी को मृत अवस्था में लाया गया था। तेजवीर सिंह ने बताया कि बेटी के गले पर निशान था। आरोप लगाया कि उसकी गला दबाकर हत्या की है। पुलिस के सामने भी पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये खबरें भी दिन भर बनी रही सुर्खियां –
शादी समारोह में नहीं छलकेंगे जाम, छुछक देने पर भी पाबंदी,
राजपुरा भैण गांव में जमीनी विवाद को लेकर 6 एकड़ में खड़ी फसल की नष्ट,
दुष्कर्म व देह व्यापार के आरोप में वकील सहित दो गिरफ्तार,
Jind Road Accident : कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 घायल
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.