MLA Vinod Bhayana made big announcement for Gagan Kheri and Dhani Pirawali
खेड़ी गंगन से जमावड़ी गांव तक तथा माइनर से स्कूल तक बनवाई जाएगी सड़कें, वॉटर टैंक का भी होगा निर्माण: विधायक विनोद भयाना
साढ़े 25 लाख रुपए की लागत से ढाणी पिरावली गांव के पीर बाबा वाले तालाब की चारदीवारी होगी पक्की
हरियाणा न्यूज हांसी : विधायक विनोद भयाना ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ढाणी पिरावली तथा खेड़ी गगन गांवो में आयोजित जन संवाद कार्यक्रमों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने दोनों गांवो में यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की केंद्र तथा हरियाणा सरकार ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर आम लोगों के जीवन को सहज एवं सरल बनाने का काम किया है।
Pravin kediya and MC Kavita Kedia Hisar |
लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तक की राशि का मुफ्त इलाज, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस चूल्हे तथा सिलेंडर प्रदान करने समेत अनेक ऐसे कार्य किया जा रहे हैं जो देश और प्रदेश में हो रही व्यवस्था परिवर्तन को दर्शा रहा है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन समूह को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने सहयोग करने की शपथ दिलवाई तथा यात्रा के अंतर्गत करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया।
Bijender Lohan BJP leader in Narnaund |
विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई पीर बाबा वाले तालाब की चारदीवारी पक्का करवाने की मांग को स्वीकार करते हुए कहा की जल्द ही चार दिवारी का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। विकास कार्य पर साढ़े 25 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि खेड़ी गगन गांव से जमावड़ी गांव तक तथा खेड़ी गगन गांव में माइनर से गांव विद्यालय तक सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा तथा वॉटर टैंक भी बनवाया जाएगा।
Tagore senior secondary School narnaund |
किसी ने बनवाई बुढ़ापा पेंशन तो किसी ने करवाई स्वास्थ्य जांच: जन संवाद कार्यक्रमों में 8 बुजुर्गों ने बुढ़ापा पेंशन बनवाई। लोगों ने आयुष विभाग के स्टॉल से निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। लोगों ने आधार कार्ड की त्रुटियों को ठीक करवाया तथा अनेक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई तथा निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। 11 परिवारों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस चूल्हे तथा सिलेंडर के लिए आवेदन किया। विधायक ने बुजुर्गों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता प्रमाण पत्र सोंपे।
Rajender sokhi AAP leader in Hansi |
इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष अशोक ढालिया, यात्रा के संयोजक रामावतार शर्मा, सरपंच पवन कुमार, सरपंच रामकेश, ईश्वर नंबरदार रामपुर नंबरदार छबील दास लालचंद पूर्व सरपंच युद्धवीर सिंह सुखविंदर सिंह मास्टर बलजीत मदनलाल पूर्व सरपंच ,सुशील सुईवाल, तथा क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
ये समाचार भी पढ़ें : नीचे दी गई लाइन पर टच करें खबर ओपन हो जाएगी
दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे पर हिसार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एडीजीपी की बनाई फेक फेसबुक आईडी : पुलिस ने आरोपित को लिया रिमांड पर
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.