विधायक करने पहुंचे दफ्तर का निरीक्षण, कर्मचारियों में मचा हड़कंप, 75 में से 20 मिले हाजिर

0 minutes, 6 seconds Read

MLA arrived to inspect the office, there was a stir among the employees

Charkhi Dadri News :  बाढड़ा हलके से भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने वीरवार को बीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जिसमें एक दर्जन से अधिकारी कर्मचारी गायब मिले। विधायक ने मौके पर ही पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी तथा उपायुक्त को फोन कर डयूटी के समय कार्यालय से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही करने व समय समय पर कार्यालयों का जायजा लेने की बात कही।

बाढड़ा कस्बे के जुई रोड स्थित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में विधायक उमेद पातुवास सबसे पहले बीडीपीओ के कमरे में गए। यहां पर कोई अधिकारी, कर्मचारी नहीं मिला। इसके बाद प्रत्येक कमरे में गए जहां पर अधिकतर अधिकारी, कर्मचारी नदारद मिले तो अपने सहायक से गैरहाजिर कर्मचारियों की सूची बनाकर उपायुक्त को भेजने की बात कही। दूरभाष पर ही उपायुक्त को डयूटी समय में कार्यालय से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही करने व कार्यालयों का जायजा लेने की बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए बड़ा बजट आवंटित करती है। लेकिन अधिकारी, कर्मचारियों की लेटलतीफी के कारण ना तो समय पर पैसा खर्च हो रहा है और ना ही आमजन को सुविधा मिल रही हैं। वह अब स्वयं सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट पर नजर रखेंगे तथा प्रत्येक गांव को अलग-अलग योजनाओं से बजट देकर आदर्श गांव बनाने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, सरपंच राकेश बाढड़ा, रामकिशन फौजी, रमेश कमांडो श्यामकलां भी मौजूद रहे।

 

ना बीडीपीओ सुनती, ना बिजली कर्मचारी मान रहे

बीडीपीओ कार्यालय में आमजन की समस्या सुन रहे विधायक उमेद पातुवास के समक्ष कई पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामकिशन फौजी, सरपंच रमेश श्यामकलां इत्यादि दर्जन भर पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि ना तो बीडीपीओ कार्यालय में आती है और ना ही समय पर काम होता है। जानबूझ कर भुगतान रोका जा रहा है। जिससे चुने पंचायत प्रतिनिधि परेशान हैं। उपमंडल के बिजली कर्मचारी बेवजह छापेमारी अभियान चलाकर गरीब लोगों पर लाखों का जुर्माना थोप रहे हैं जो न्यायसंगत नहीं है। बीडीपीओ को बार बार बताने के बावजूद कई मांग पत्र आज भी रदी की टोकरी में डाले जा रहे हैं। विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों को जल्द ही सकारात्मक कदम उठाकर काम को सुचारू रूप से संचालित कराने का भरोसा दिया।

 

75 कर्मचारी तैनात, कार्यालय में मात्र 20 मौजूद : विकास एवं पंचायत

विभाग के रिकार्ड में बाढड़ा के खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में मौजूदा समय में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिवों से लेकर पंचायती राज के एसडीओ, कनिष्ठ अभियंता तक के लगभग 75 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी तैनात हैं। लेकिन वीरवार को विधायक के औचक निरीक्षण के दौरान मात्र 20 अधिकारी कर्मचारी मौजूद मिले। विधायक ने पूछा तो कनिष्ठ अभियंता फील्ड में पैमाइश के लिए गए थे वहीं ग्राम सचिव भी अधिकार संबंधित गांव में मिले। लेकिन दो दर्जन कर्मचारियों की शाम तक कहां रहे इस बारे में रिपोर्ट नहीं मिल पाई। जिससे विधायक ने जल्द ही दोबारा कामकाज का अवलोकन करने का फैसला लिया। बाढड़ा व झोझुकलां बीडीपीओ कार्यालय की कार्यशैली को लेकर विवाद बना हुआ है। पंचायत प्रतिनिधि आए दिन धरना प्रदर्शन एवं कार्यालय को ताला लगा रहे हैं।

 

ये समाचार भी पढ़ें :- पढ़ने के लिए नीचे दी गई लाइन पर टच करें 

हरियाणा के इस स्कूल में निकली पीजीटी अध्यापकों की भर्ती

गिर गई हांसी की छोटी सरकार,  

महम में 37 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, हरियाणा की यह सड़क होगी एक्सीडेंट फ्री

युवती की हत्या के मामले में 6 को उम्रकैद

टायर फटने से पलटी पिकअप गाड़ी, एक की मौत, कई घायल,

नई शिक्षा नीति को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

हिसार में मुख्यमंत्री ने बजट पर वैज्ञानिकों और किसानों से किया मंथन, बजट में बनेगी यह खास योजना

नारनौंद सड़क हादसे में युवा किसान की मौत, खेत में रखवाली कर आ रहा था घर

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading