youth from Narnaund was duped of lakhs of rupees in the name of sending him abroad
हरियाणा न्यूज/नारनौंद : विदेश भेजने के नाम पर आए दिन लाखों रुपए की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में गांव बडाला के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर सात लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
गांव बडाला निवासी आशीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पढ़ाई के बाद वह नौकरी की तलाश में था। चरखी दादरी के नवनीत सांगवान के घर पर गया हुआ था तो उसने कहा कि वह यूरोप में जा रहा है। उसकी बहन और जीजा भी विदेश में हैं। वही उनको ले जा रहे हैं। उसने मेरी बात पूजा सांगवान हुए उसके जीजा अनुराग सहारण से करवाई।
उन्होंने कहा कि नवनीत के लिए यूरोप में सेटिंग कर रहे हैं। जिसके लिए इसको पहले दुबई आना होगा और तुम्हें भी नवनीत की तरह यूरोप में सेटल होना है तो हम आपका वीजा यूरोप में लगवा सकते हैं। इसके लिए पहले तुम्हें 6 महीने तक दुबई में रहना होगा और तुम्हें एक लाख महीने की नौकरी लगवा देंगे। इसके लिए हमारे खाते में साढ़े चार लाख रुपए ट्रांसफर को करने होंगे ताकि हम आपकी नौकरी का इंतजाम कर सकें पीड़ित युवक ने नवनीत द्वारा बताए गए बैंक खातों में अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए और सितंबर 2022 में पूजा के नाम से रजिस्टर्ड कंपनी से मुझे 10 अगस्त 2022 का वीजा भेज दिया गया। जो 8 अक्टूबर 2022 तक वैध था। उसके बाद वह दुबई चला गया और 6 महीना तक चपरासी का कार्य करता रहा उसे दौरान उन्होंने कोई वेतन भी नहीं दिया तंग आकर यूरोप का वीजा लगाने के बारे में बात की।
उन्होंने कुछ दस्तावेज फोन पर दिखाएं नवनीत व अनुराग ने मेरे दुबई के वीजा की अवधि को अक्टूबर 2022 तक अपनी कंपनी के माध्यम से बढ़ावा दी लेकिन बाद में एक्सटेंड नहीं करवाया। भारतीय दूतावास से फोन आया कि आपका वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है। जब यह बात नवनीत में उसके जीजा अनुराग को बताई तो उन्होंने कहा कि दो लाख खर्च और आएगा तब वीजा लगेगा। मैंने पैसे मंगवा कर उन तीनों को नगद वहीं पर दो लाख रुपये दे दिए।
जनवरी 2023 में नवनीत वी अनुराग ने मुझे दुबई का आउट पास दिया इसके बदले मुझसे 50 हजार रुपये और ले लिए। और कहा कि तुम्हें बाद में बुला लेंगे। उसके बाद में घर आ गया और उनसे बातचीत की गई तो पता चला कि उन्होंने मेरे साथ ठगी की है। पुलिस ने इस मामले में नवनीत सांगवान, पूजा व उसके पति अनुराग सांगवान व किताब कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें :-
भूना में सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत, दहमान बैजलपुर के बीच में हुआ हादसा,
हांसी में नवविवाहिता जोड़े की हत्या के मास्टर माइंड काबू, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा, पुलिस रिमांड पर भेजा,
Hansi News: सीएचसी सोरखी में मरीजों के साथ दुव्यहार, ग्रामीणों में रोष,
टोहाना में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या, भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले,
जींद में व्यक्ति की अज्ञात परिस्थितियों में मौत, दोस्तों पर हत्या का संदेह,
विदेशी महिला से दोस्ती करना युवक को पड़ा भारी, इंडिया में घूमने में मदद के बहाने ठगे रुपए
प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद करने का ऐलान,
महेंद्रा शोरूम पर फायर करने वाले बोल रहे हैं, दो करोड़ चाहिए,
हिसार बस स्टैंड और नागरिक अस्पताल स्थानांतरण के विरोध के उठे स्वर,
मनरेगा के तहत गांवों में कच्चे रास्ते कराए जाएंगे पक्के, Under MNREGA, kutcha roads in villages will be paved,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.