---Advertisement---

विदेशी महिला से दोस्ती करना युवक को पड़ा भारी, इंडिया में घूमने में मदद के बहाने ठगे रुपए

---Advertisement---

Foreign woman cheated on the pretext of helping in travelling in India

हरियाणा न्यूज/सिरसा:  साइबर ठगोंं द्वारा नित नए ढंग से ठगी की वारदातोंं को अंजाम दिया जा रहा है। काफी हुआ विदेशी महिलाओं से दोस्ती कर लेते हैं और सोशल मीडिया पर हुई इस दोस्ती से काफी हुआ विदेशी महिलाओं के हाथों ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। ताजा घटनाक्रम मेंं सिरसा जिला के गांव पनिहारी निवासी एक युवक को अज्ञात महिला ने यूएसए की नागरिक बता इंडिया में घूमने की इच्छा जताई और उसे 40500 रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

साइबर थाना सिरसा मेंं दी शिकायत में पनिहारी निवासी राजकुमार पुत्र भगवान चंद ने बताया कि उसे फेसबुक पर मैरी स्मिथ नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसने अपना नंबर दिया, जिस पर उसके साथ व्हाट्स पर बातचीत हुई। मैरी स्मिथ ने बताया कि वह यूएसए की रहने वाली है और सीरिया मेंं बतौर नर्स कार्यरत है। उसने बताया कि वह इंडिया घूमने की इच्छुक है। इसलिए इंडिया घूमने में उसकी मदद चाहिए, उसने स्वीकृति दे दी। राजकुमार ने बताया कि 21 जून को उसके पास अनजान नंबर से कॉल आई। 

कॉलर ने बताया कि मैरी स्मिथ इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली पहुंच गई है। उसके पास इंडियन करंसी नहीं है। उसके पास डॉलर अधिक होने की वजह से उसे जीसीटी अधिकारियोंं ने एयरपोर्ट पर रोक रखा है। बैग को छुड़वाने के लिए 20 हजार रुपए चाहिए। उसने मदद की नीयत से 20 हजार रुपए भेज दिए। लेकिन कॉलर ने बताया कि उनके पास पैसे नहींं पहुंचे। उसने स्कैनर भेजकर पेमेंट भेजने के लिए कहा। जिस पर उसने 500, 2000 और 18000 रुपए भेज दिए। 

इसके बाद स्मिथ का उसके पास फोन आया कि वह दो-तीन दिन मेंं आकर उसे पेमेंट लौटा दूंगी। जब उसने तीन दिन बाद पैसे का तकाजा किया तो मैरी स्मिथ ने उसे व्हाट्सअप पर ब्लॉक कर दिया। तब उसे अपने साथ ऑनलाइन ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने भादंसं की धारा 420 के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।


ये भी पढ़ें :- 

Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

विदेशी महिला से दोस्ती करना युवक को पड़ा भारी, इंडिया में घूमने में मदद के बहाने ठगे रुपए

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Foreign woman cheated on the pretext of helping in travelling in India


हरियाणा न्यूज/सिरसा:  साइबर ठगोंं द्वारा नित नए ढंग से ठगी की वारदातोंं को अंजाम दिया जा रहा है। काफी हुआ विदेशी महिलाओं से दोस्ती कर लेते हैं और सोशल मीडिया पर हुई इस दोस्ती से काफी हुआ विदेशी महिलाओं के हाथों ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। ताजा घटनाक्रम मेंं सिरसा जिला के गांव पनिहारी निवासी एक युवक को अज्ञात महिला ने यूएसए की नागरिक बता इंडिया में घूमने की इच्छा जताई और उसे 40500 रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 











साइबर थाना सिरसा मेंं दी शिकायत में पनिहारी निवासी राजकुमार पुत्र भगवान चंद ने बताया कि उसे फेसबुक पर मैरी स्मिथ नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसने अपना नंबर दिया, जिस पर उसके साथ व्हाट्स पर बातचीत हुई। मैरी स्मिथ ने बताया कि वह यूएसए की रहने वाली है और सीरिया मेंं बतौर नर्स कार्यरत है। उसने बताया कि वह इंडिया घूमने की इच्छुक है। इसलिए इंडिया घूमने में उसकी मदद चाहिए, उसने स्वीकृति दे दी। राजकुमार ने बताया कि 21 जून को उसके पास अनजान नंबर से कॉल आई। 










कॉलर ने बताया कि मैरी स्मिथ इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली पहुंच गई है। उसके पास इंडियन करंसी नहीं है। उसके पास डॉलर अधिक होने की वजह से उसे जीसीटी अधिकारियोंं ने एयरपोर्ट पर रोक रखा है। बैग को छुड़वाने के लिए 20 हजार रुपए चाहिए। उसने मदद की नीयत से 20 हजार रुपए भेज दिए। लेकिन कॉलर ने बताया कि उनके पास पैसे नहींं पहुंचे। उसने स्कैनर भेजकर पेमेंट भेजने के लिए कहा। जिस पर उसने 500, 2000 और 18000 रुपए भेज दिए। 









इसके बाद स्मिथ का उसके पास फोन आया कि वह दो-तीन दिन मेंं आकर उसे पेमेंट लौटा दूंगी। जब उसने तीन दिन बाद पैसे का तकाजा किया तो मैरी स्मिथ ने उसे व्हाट्सअप पर ब्लॉक कर दिया। तब उसे अपने साथ ऑनलाइन ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने भादंसं की धारा 420 के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :- 


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading