विकास नगर में झाड़ियों में मिला शव, नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका / Haryana News Today

विकास नगर में झाड़ियों में मिला शव, नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका

0 minutes, 5 seconds Read

Dead body found in bushes in Vikas Nagar, fear of death due to drug overdose

हरियाणा न्यूज हिसार : विकास नगर हिसार में झुग्गियों के पास झाड़ियों में सूर्य नगर के 23 वर्षीय अमित का शव मिला है। स्वजन का कहना है कि चिट्टे की ओवरडोज के कारण अमित की मौत हुई है। बुधवार सुबह अमित घर से निकला था। रात नौ बजे अपने बड़े भाई को फोन पर दस मिनट में आने की बात कही लेकिन वापस घर नहीं लौटा। सुबह दस बजे स्वजन को अमित का शव झाड़ियों में मिला। स्वजन का कहना है कि अमित का मोबाइल और पैसे भी गायब है।

 सूर्यनगर निवासी रमेश ने बताया कि मंझला बेटा अमित मेहनत मजदूरी करता था। अमित की सात महीने की बेटी है। अमित चिट्टे का नशा करता था। बुधवार सुबह अमित घर से निकला था। रात करीब नौ बजे उसके बड़े बेटे विनीत ने फोन किया तो अमित ने दस मिनट में आने की बता कही। जब काफी देर तक वो नहीं आया तो उसने खुद भी भी अमित के पास फोन किया, लेकिन तब फोन अमित के दोस्तों ने रिसीव किया और जल्द ही आने की बात कही लेकिन अमित सुबह तक वापस नहीं आया। उन्होंने सुबह अमित की तलाश शुरू की तो पता चला कि अमित का शव विकास नगर के पास झाड़ियों में पड़ा है। उन्होंने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पड़ी मिली सिरिंज

स्वजन के अनुसार शव के आसपास नशे की काफी खाली सिरिंज मिली। स्वजन ने आसपास में रहने वाले लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यहां पर नशा करने वाले लोगों की हर रोज भीड़ लगी रहती है। बुधवार को भी यहां पर कई युवक आए हुए थे।

चिट्टे की ओवर डोज से युवक की मौत की बात सामने आई है। स्वजन के बयान पर 304 और 328 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जारी है। जांच में जो सामने आएगा। इसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मनोज श्योराण, पड़ाव चौकी प्रभारी।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading