लोकसभा चुनाव में दिखा किसान आंदोलन का असर, ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा में मायूसी, शहरों में बढ़त

0 minutes, 15 seconds Read

  impact of the farmers’ movement was seen in the Lok Sabha elections, BJP is disappointed in rural areas and is ahead in cities

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर : हरियाणा में छठे चरण में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया। इस बार के चुनाव में हरियाणा में खासतौर पर लोकसभा चुनाव का असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला। यहां के अधिकतर कॉलिंग भूतों पर या तो भाजपा के एजेंट नजर नहीं आए और अगर नजर भी आए तो वह चुपचाप बैठकर सारा नजारा देखते रहे। पिछले चुनाव में ऐसा नहीं था और बीजेपी एजेंट काफी एक्टिव नजर आते थे और वो बड़ी-बड़ी कॉलिंग स्टेशन के बाहर खड़े होकर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट करने के बारे में समझाते हुए नजर आते थे लेकिन इस बार ऐसा ग्रामीण बूथों पर ऐसा नजारा नजर नहीं आया। 

हरियाणा के चुनाव में 2014 से मोदी लहर चली हुई थी और भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता हर चुनाव में दिलो जान से जुटा हुआ नजर आता था। वह चुनाव की घोषणा होते हैं घर-घर जाकर मोदी और भाजपा पार्टी की नीतियों का प्रचार करते थे। साथी साथी विपक्षी पार्टियों के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करवाने के लिए भी जी तोड़ मेहनत करते थे। परंतु 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐसा ग्रामीण क्षेत्र में कहीं नजर नहीं आ रहा कि भाजपा प्रत्याशी जमीनी स्तर पर भाजपा का नेता व कार्यकर्ता इस तरह का कार्य कर रहा हो। मतदान के दिन ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर भाजपा के टेंट में इक्का-दुक्का आदमी ही दिखाई दिए। 

वहीं जो भाजपा कार्यकर्ता और एजेंट स्टेशनों के बाहर खड़े होकर मतदाताओं को पार्टी का सिंबल और मोदी का फोटो दिखाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते दिखाई देते थे मूवी इस बार मायूस तो दिखाई दिए ही साथ ही पूरे चुनाव के दौरान खामोशी से बैठे नजारा देखते रहे। शायद उन्हें पता था कि अगर थोड़ा भी पिछले चुनाव की तरह किस तरह का प्रचार और जोर जबरदस्ती की तो इसका पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए हरियाणा में लगभग सुनाओ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। 

लोकसभा चुनाव में नहीं दिखा जजपा का जनाधार

2019 के लोकसभा चुनाव और अक्टूबर 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव की तरह इस बार हिसार लोकसभा सीट के बरवाला, नारनौंद, उचाना, उकलाना में कहीं भी जजपा का कोई जनाधार नजर नहीं आया। क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में इन विधानसभा सीटों पर जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। बताया जाता है कि जननायक जनता पार्टी के नेता और उनके कार्यकर्ताओं की दबंगई के कारण पोलिंग भूतों पर काफी हुड़दंग बाजी होती थी। लेकिन हरियाणा में भाजपा और जनता का गठबंधन टूटने के बाद जजपा की छवि ऐसी धूमिल हुई कि उनकी अपनी राजनीतिक जमीन हिसक गई।

जजपा पार्टी के अधिकतर विधायक भाजपा के समर्थन में खड़े हो गए तो पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली में सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी समर्थन का खुला समर्थन कर दिया। वहीं नारनौंद से विधायक राजकुमार गौतम ने इशारों इशारों में अपने वोटरों से भाजपा के समर्थन में मतदान करने की बात की। लेकिन वह कहते रहे कि उनके समाचार अपने विवेक से किसी को भी वोट दे सकते हैं। इसके अलावा बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह का समर्थन किया।

आदमपुर, नलवा और बवानी खेड़ा और उकलाना के परिणाम चौकाएंगे

हिसार : भाजपा इस सीट पर काफी आगे हैं। कांग्रेस खुद इसे मानती है। बड़ा कारण बड़े घरानों का कांग्रेस को छोड़ कर जाना रहा। 

नलवा : भाजपा और कांग्रेस की टक्कर बताई जा रही है। भाजपा इसे खुद की सीट मानती है लेकिन कांग्रेस ने भी पूरा जोर लगाया हुआ था। यहां पर विधायक भाजपा से है।

आदमपुर : पूर्व मुख्यमंत्री का परिवार भाजपा में है। इस लिए वह इस विधानसभा से लीड मान रही है। मगर पिछले दिनों उप चुनाव में बेहतर वोट मिलने के कारण कांग्रेस उस लीड को खत्म करने की बात कह रही है। यहां अगर भाजपा नहीं जीती भजनलाल परिवार को जवाब देना पड़ेगा।

बरवाला: सीट पर शहरी वोटर ज्यादा है। भाजपा को इस सीट से लीड मिलने की उम्मीद है। बरवाला शहर में जहां लोग भाजपा को वोट देने की बात कह रहे है तो गांव में कांग्रेस का वोट बैंक मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है।

उकलानाः उकलाना क्षेत्र के गांवों में कांग्रेस का दबदबा है। वहां पर कांग्रेस भाजपा का खेल बिगाड़ती दिख रही है। हर कोई किसान आंदोलन का असर बता रहा है। 

नारनौंद: गांवों में विरोध का असर दिखा। यहां पर कांग्रेस का पलड़ा भारी दिख रहा है। भाजपा ने आखिरी दिनों में अपनी स्थिति मजबूत अवश्य की थी। शहर उनका मजबूत है। यदि भाजपा के पक्ष में मतदान कम हुआ तो कैप्टन अभिमन्यु पर असर आएगा।

ये खबरें भी पढ़ें :-

लोकसभा चुनाव हरियाणा में जिलेवार टोटल मतदान प्रतिशत, 

लोकसभा चुनाव नारनौंद, खेड़ी जालब, बास में ईवीएम मशीन खराब, कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभक्त, राजबीर मोर, व गौतम ने किया मतदान

मासूम छात्रा की आंख को टीचर ने फोड़ा, गुस्से में आकर टीचर ने छात्रा को मारी नोटबुक, खून बहने लगा तो भेज दिया घर,
Lok Sabha Elections Voting Hisar: मतदान  को लेकर सुबह उत्साह, दोपहर तक शांत, शाम को फिर दिखा जोश
95 वर्षीय तुलसीराम ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर किया मतदान,
जींद-हांसी रोड पर ढ़ाणी ब्राह्मण के पास हादसा: कार पेड़ से टकराई, अग्रोहा मैडिकल रेफर ,
Hisar Crime News: पंचायत में हुई मारपीट से आहत व्यक्ति की जहर पीने से मौत, 3 पर मामला दर्ज,
नारनौंद में हादसा : कार ने महिला को मारी टक्कर, अस्पताल छोड़कर कार चालक फरार,
Haryana News Today: 30 लाख की साइबर ठगी के मामले में तीन राजस्थान से काबू,
सिरसा में पिता ने कस्सी काटकर की बेटे की हत्या, सुबह चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading