लोकसभा चुनाव में गेम चेंजर बनेगा डेरा सच्चा सौदा सिरसा , क्या डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी बदलेंगें चुनावी माहौल ?

0 minutes, 26 seconds Read

Dera Sacha Sauda Sirsa will become a game changer in Lok Sabha elections Haryana-Punjab

राम रहीम जेल में, हनीप्रीत के सामने समर्थन की गुहार लगा रहे राजनेता

Screenshot_2024_0523_174633 लोकसभा चुनाव में गेम चेंजर बनेगा डेरा सच्चा सौदा सिरसा , क्या डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी बदलेंगें चुनावी माहौल ?

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़। 

हरियाणा-पंजाब में चुनाव ( Haryana Punjab election ) हो और डेरा सच्चा सौदा सिरसा ( Dera Saccha Sauda Sirsa ) का नाम ना आए, ऐसा हो नहीं सकता।  इस बार के लोकसभा चुनाव में भी डेरा सच्चा सौदा सिरसा गेम चेंजर बन सकता है। जिससे हरियाणा के चुनावी माहौल को तो डेरा प्रेमी बदलने का मादा तो रखते ही हैं साथ ही  पंजाब में भी राजनीति में काफी उल्ट फेर कर देते हैं। मतदान में केवल दो दिन ही बचे हैं और अब चुनाव प्रचार रूक जाएगा। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के हैड आफिस ( Dera saccha Sauda head office ) से चुनाव प्रचार थमने के बाद ही अपने पत्ते खोले जाते हैं और ये कभी भी इसकी गुप्त तरीके से घोषणा कर दी जाती है। 

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनेता कर रहे डेरा सच्चा सौदा का रूख

चुनाव की घोषणा होते ही डेरा सच्चा सौदा में राजनेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ये नहीं कि हरियाणा के ही राजनेता डेरे में हाजरी लगाते ह्रैं। बल्कि पंजाब,  राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड सहित देश के अनेक राज्यों  के राजनेता यहां पर आकर डेरा प्रमुख ( Dera Pramukh sant Gurmeet Ram Rahim Singh insan )  से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। परंतु इस बार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को जमानत नहीं मिली और वो रोहतक की  ही सुनारिया जेल में बंद है, उनकी गैरमौजूदगी में राजनेता उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के समक्ष हाजरी लगाकर डेरा प्रेमी होने का दिखावा जरूर कर रहे हैं और हनीप्रीत अब क्या फैसला लेती है ये तो चुनाव के वक्त की पता चल जाएगा। इतना जरूर है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी लोकसभा चुनाव में गेम चेंजर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। 

FB_IMG_1716466260585 लोकसभा चुनाव में गेम चेंजर बनेगा डेरा सच्चा सौदा सिरसा , क्या डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी बदलेंगें चुनावी माहौल ?
डेरा सच्चा सौदा के कार्यक्रम में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर।

हरियाणा की इन सीटों पर हार जीत तय करेंगें डेरा प्रेमी

हरियाणा की हिसार, भिवानी महेन्द्रगढ़, फरीदाबाद, सोनीपत,  करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला सीटों पर कांटें की टक्कर बताई जा रही है और यहां पर हार जीत का अंतर भी  कम वोटों से ही  होने वाला है। ऐसे में अगर डेरा सच्चा सौदा की तरफ से किसी पार्टी के समर्थन देने के लिए  कोई आदेश होता है तो डेरा प्रेमी इन सीटों के  जीत के समीकरण लगाए बैठे राजनेताओं की उम्मीदों पर पानी फेरने में कारगर साबित हो सकते हैं। 

 

हाईकोर्ट का फैसला नहीं आने की वजह से नहीं आ पाया बाबा राम रहीम जेल से बाहर

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां 25 अगस्त 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है और  पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा था कि जब भी चुनाव होता है तो डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को फरलो दे दी जाती  थी और वो गुप्त तरीके से अपने प्रेमियों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आदेश दे देता था।  उनके आदेशों का असर हरियाणा, राजस्थान  के चुनाव में भी देखने को मिला है। परंतु पंजाब में  उनके ईशारे का भाजपा को खामियाजना भी भुगतना पड़ा है। क्योंकि डेरे का ईशारा होते ही डेरा विरोधी वोट बैंक दूसरी तरफ रूख कर गया। जिसकी बदौलत पंजाब में आम आदमी की सरकार बनी। लेकिन इस बार भी डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम के द्वारा फरलो मांगी गई है। लेकिन एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने  पहले ही रोक लगाई हुई है। ऐसे में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने हाईकोर्ट का भी रूख किया हुआ है। परंतु हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर कोई  फैसला  अभी तक नहीं दिया है। 

डेरा प्रेमियों की क्या है राय

डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों से  जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले दिनों डेरे की राजनीतिक विंग को भंग कर दिया था और उसके बाद  डेरा किसी भी राजनीतिक गतिविधी में  हिस्सा नहीं ले रहा है और ना ही किसी पार्टी को समर्थन करता है और ना ही किसी का  विरोध करता है। डेरा प्रेमी भी वोटर हैं इसलिए जिसको जो प्रत्याशी या पार्टी ठीक लगे उसके पक्ष में मतदान करने की खुली छूट है। वहीं भाजपा ने उनके पूज्य गुरू को जेल में डालने का काम किया था और इस समय भाजपा के खिलाफ माहौल तैयार हो रहा है। ऐसे में डेरा प्रेमी भाजपा  के विरोध में मतदान करके अपना बदला लेंगे। 

डेरा प्रमियों को सावधान रहने की जरूरत

डेरे के एक मुख्य आदमी से बातचीत की गई तो उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि डेरे की तरफ से कोई ईशारा नहीं होने वाला। लेकिन डेरे के नाम पर कुछ लोग अब भी राजनीति कर रहे हैं और वो अपने राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए अपने संपर्क के लोगों से मिलकर कहते हैं कि गुरू जी ने कहा है कि फलां पार्टी को वोट देना है और कुछ भोले भाले प्रेमी उनकी बातों में आ जाते हैं। लेकिन इस बार सबको सावधान  रहना है और अपने हिसाब से वोट देना है। 

प्रदेश में चर्चा 

गांव से लेकर शहर तक चुनाव प्रचार थमने के साथ ही ये चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि   डेरा प्रेमी अपने पुराने प्रेमियों के अलावा किसी दूसरे के सामने डेरे के ईशारे के बारे में कोई नहीं बताता और इस बार भी आज रात को ही डेरा सच्चा सौदा की तरफ से ईशारा  मिलेगा और उसकी आईटी विंग सहित अन्य  कमेटियां तुरंत एकटिव हो जाएगीं और वो अपने प्रेमियों तक डेरा प्रमुख व उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत का मैसेज पहुंचा देंगें जोकि हरियाणा की राजनीति में बड़ा उल्टफेर संभव है। अब ये ेतो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि  डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी किस पार्टी के पक्ष में मतदान करते हैं। अगर सभी एक ही पार्टी के पक्ष में मतदान करते हैं तो तस्वीर साफ है कि डेरे की तरफ से ईशारा  हुआ है अन्यथा नहीं । 

ये खबरें भी पढ़ें:-

हिसार राजगढ़ रोड़ पर आजाद नगर में हादसा : थार गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, बेटा गंभीर,

 हरियाणा रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, बस चालक की मौत,

राहुल गांधी का ताजा भाषण सुनने के लिए क्लिक करें,

हिसार कॉलेज पढ़ने आई छात्रा, कंप्यूटर सीखने गई छात्रा सहित चार लापता, छात्रा के परिजन सुबह-सुबह पहुंचे पुलिस थाने ,

प्रियंका गांधी आज हरियाणा में रोड़ शो 

Hansi News: 2.4 करोड़ रुपए की लागत से बन रही सड़क में धांधली, दुकानदार भड़के

हरियाणा न्यूज व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर क्लिक करें और ज्वाइन करे

हिसार जिले में अब बिना मान्यता वाले स्कूलों की खैर नहीं, प्रशासन ने दिया एक सप्ताह का समय, बंद नहीं किए तो होगी कार्रवाई ,
खरखौदा न्यूज : कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट,
जजपा को फिर झटका, रामकुमार गौतम ने खोले पते, दुष्यंत पर साधा निशाना, वोटरों को ईशारा,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading