लोकसभा चुनाव: नारनौंद, खेड़ी जालब, बास में ईवीएम मशीन खराब, कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभक्त, राजबीर मोर, व गौतम ने किया मतदान

0 minutes, 20 seconds Read

  Lok Sabha elections: EVM machines malfunctioned in Narnaund, Khedi Jalab, Bass, Captain Abhimanyu, former MLA Professor Rambhakt, Rajbir Mor and Gautam cast their votes

मतदान बाधित, मतदाता परेशान 

00002 लोकसभा चुनाव: नारनौंद, खेड़ी जालब, बास में ईवीएम मशीन खराब, कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभक्त, राजबीर मोर, व गौतम ने किया मतदान

हरियाणा न्यूज टूडे /सुनील कोहाड़।
नारनौंद : हिसार लोकसभा के नारनौंद विधानसभा में 213431 कुल मतदाता है। शनिवार को सुबह से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर जोश दिखा। पुरुष व महिलाओं की लंबी कतारें लग गई।              
005 लोकसभा चुनाव: नारनौंद, खेड़ी जालब, बास में ईवीएम मशीन खराब, कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभक्त, राजबीर मोर, व गौतम ने किया मतदान

            
   मतदान की एक घंटे बाद खेड़ी जालब के बूथ 26 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई और एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा मशीन को ठीक करने की कोशिश की लेकिन ठीक नहीं हो पाई तो नई मशीन रखी गई। नारनौंद के 104 बूथ पर भी ईवीएम मशीन खराब हो गई। करीब एक घंटे तक इस बूथ पर भी मतदान प्रभावित रहा। और यहां पर भी नई मशीन को रखा गया। उसके बाद मतदान शुरू हो पाया। मदन हेड्डी के बूथ नंबर 214 पर भी 10 मिनट तक ईवीएम मशीन खराब रही। सुरक्षा के लिए लिहाज से सभी बूथों पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। मतदान केन्द्र पर पीने के पानी की विशेष तौर से व्यवस्था की गई थी ताकि मतदान करने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
0001 लोकसभा चुनाव: नारनौंद, खेड़ी जालब, बास में ईवीएम मशीन खराब, कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभक्त, राजबीर मोर, व गौतम ने किया मतदान

गांव राजथल की अनु और नेहा ने पहली बार अपने मतदान का प्रयोग किया बताया कि उन्हें मतदान करके काफी खुशी महसूस हुई है। देश की सरकार चुनने में उनका पहली बार सहयोग हुआ है। गांव खांडा खेड़ी की रेनू और रेखा ने भी पहली बार मतदान किया। गांव पेटवाड़ की आरती, सोनिया ने पहली बार मतदान किया। बुडाना की कीर्ति ढांडा ने भी पहली बार मतदान करके नई सरकार चुनने में अपना योगदान दिया।

कैप्टन अभिमन्यु ने गांव खांडा खेड़ी में किया मतदान 

हरियाणा न्यूज टूडे सुनील कोहाड़। 
नारनौंद : प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अपने परिवार के साथ लाइन में खड़ा होकर गांव खांडा खेड़ी के बूथ नंबर 177  पर मतदान किया। उन्होंने बताया कि शांति पूर्वक तरीके से मतदान चल रहा है और प्रदेश की सभी दसों लोकसभा सीटों व एक करनाल की विधानसभा सहित 11 कमल खिलाने का काम किया जाएगा। 4 जून के बाद विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचेगा। 36 बिरादरी के लोग भाईचारे के साथ मतदान कर रहे हैं। लोकतंत्र के महापर्व में जनता में भारी उत्साह है। पूरी दुनिया में हमारे देश से बेहतर लोकतंत्र प्रणाली नहीं है। देश के मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में जनता मतदान कर रही है। 
उन्होंने कहा कि तीसरी बार उनको प्रधानमंत्री बनाकर देश को मजबूत बनाने का काम करेंगे। मुगलिया गठबंधन काफी पीछे रह गया है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा अलग-अलग गुटों में बटी कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। विपक्ष चुनाव में देश का विकास, मजबूती, आईआईटी, रोजगार, गरीब का कल्याण की बात नहीं करता और वह समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। जेजेपी पार्टी को भी 4 जून के बाद ढूंढते रह जाओगे हरियाणा में उनको कहीं जगह नहीं मिलेगी।
पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभक्त ने अपने गांव मसुदपुर के मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी विरोधी लहर चली हुई है। देश की जनता भाजपा की जन्म विरोधी नीतियों से काम आ चुकी है। पूरे देश में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के सामने भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के उम्मीदवार टिक नहीं पा रहे। 
जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम ने भी सरकारी स्कूल में मतदान किया। उन्होंने बताया कि लोगों ने अपने विवेक से वोट किया है। देश को नरेंद्र मोदी से मजबूत प्रधानमंत्री नहीं मिल सकता। उन्होंने काफी मुद्दों को सुलझा कर देश को मजबूत करने का काम किया है। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्टर एवं कांग्रेसी नेता डॉ राजवीर मोर गांव बास में समर्थकों के साथ मतदान किया।
एनसीपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हरियाणा की प्रभारी युवा नेत्री सोनिया दुहन अपने पैतृक गांव पेटवाड़ के बूथ 124 पर मतदान किया। उन्होंने कहां की इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर जीत हासिल कर रहा है। 4 जून के बाद देश में बदलाव होगा जो की देश की नई इबारत लिखने का काम करेगा। पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभगत ने गांव मसूदपुर में मतदान किया।

ये खबरें भी पढ़ें:-

लोकसभा चुनाव हरियाणा में जिलेवार टोटल मतदान प्रतिशत, हिसार लोकसभा सीट का विधानसभा के हिसाब से मतदान प्रतिशत,

मासूम छात्रा की आंख को टीचर ने फोड़ा, गुस्से में आकर टीचर ने छात्रा को मारी नोटबुक, खून बहने लगा तो भेज दिया घर,
Lok Sabha Elections Voting Hisar: मतदान  को लेकर सुबह उत्साह, दोपहर तक शांत, शाम को फिर दिखा जोश
95 वर्षीय तुलसीराम ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर किया मतदान,
जींद-हांसी रोड पर ढ़ाणी ब्राह्मण के पास हादसा: कार पेड़ से टकराई, अग्रोहा मैडिकल रेफर ,
Hisar Crime News: पंचायत में हुई मारपीट से आहत व्यक्ति की जहर पीने से मौत, 3 पर मामला दर्ज,
नारनौंद में हादसा : कार ने महिला को मारी टक्कर, अस्पताल छोड़कर कार चालक फरार,
Haryana News Today: 30 लाख की साइबर ठगी के मामले में तीन राजस्थान से काबू,
सिरसा में पिता ने कस्सी काटकर की बेटे की हत्या, सुबह चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव,


सिरसा और ऐलनाबाद में BJP पर रुपए बांटने के आरोप, भाजपा उम्मीदवार की पत्नी व कांग्रेस नेताओं में हुई झड़प,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading