Negligence…private cables scattered on the roads are inviting accidents!
बिजली के खाबो पर लगी टीवी केबल और इंटरनेट केबल। |
हरियाणा न्यूज हिसार , सुनील कोहाड़ : शहर में निजी केबल टीवी एवं इंटरनेट कंपनियों की तारों का जाल बिजली के तारों में उलझा है । शहर मे शायद ही कोई ऐसा बिजली का खम्बा हो जिसपर तारों का मक्कड़जाल से न ढका हो । इन गैरकानूनी तारों के बिछे जाल के चलते बिजली सप्लाई मे फाल्ट आने बिजली कर्मचारियों की मेंटेनेंस टीम को भी दुरुस्त करने में परेशानी हो रही है । शहर के अधिकांश बिजली पोल पर जितनी तारे विभाग की नहीं उससे कई गुना तारें इन केबल ऑपरेटर की लगी हुई है । आप कहीं भी देखेंगे शहर में चारों तरफ सड़को केबल पड़ी है । रिपेयर के बाद केबल आपरेटर यूजलेस केबल को वहां से उठाने की जहमत भी नही उठाते जिससे आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है, इन बिखरी तारो मे उलझकर पशु भी चोटिल हो रहे हैं ।
स्थानीय एमसी कॉलोनी में एक घर के सामने बिजली पोल के नीचे पड़ी केबल उनकेगेट तक फैल चुकी है । इसी तरह सेक्टर 13 से सैक्टर 16/17 से जोड़ने वाली सड़क किनारे पिछले एक महीने से केबल के गुच्छे पड़े है । गत रविवार रात्रि एक दोपहिया चालक इन तारों में उलझ गया , स्कूटी को नुकसान हुआ लेकिन गनीमत रही कि चालक को गंभीर चोट नहीं आयी । पूरे शहर में कमोवेश यही स्थिति है ।
ये इ- वेस्ट की कैटेगरी में आती है और इनको विभाग द्वारा अलग से इकट्ठा करके ई-वेस्ट सेंटर में भेजा जाना अनिवार्य होता है लेकिन न तो नगर निगम ही इसकी सुध ले रहा है और न हीं बिजली विभाग, इंटरनेट की इन केबल को बनाने में ऐसी धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है जो की मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है और संपर्क में आने पर गंभीर बीमारियां पैदा करता है । लेकिन इस बात की किसी को परवाह नही है । बिजली विभाग इस पर कोई संज्ञान नही ले रहा, आम जनों की मांग है कि विभाग व प्रशासन ऐसे लोगो पर का कार्यवाही करे ।
ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
Share this content: