One of the three friends who went to take bath in Ladwa canal drowned
हरियाणा न्यूज/लाडवा : शुक्रवार को लाडवा के विकास नगर का एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ लगभग दोपहर साढे 12 बजे पश्चिमी यमुना नहर हिनोरी पर नहाने के लिए गया। परंतु शाम तक वह वापस नहीं लौटा। परंतु उसके दो दोस्त वापस लौट गए।
लाडवा के विकास नगर में रहने वाली रेशमा ने बताया कि उनका पुत्र जतिन जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है, वह अपनी तीन छोटी बहनों का इकलौता भाई है और उसके पिता लाडवा से बाहर पलवल रहकर मजदूरी का काम करते हैं। शुक्रवार को दोपहर लगभग साढे 12 बजे अपने दो दोस्तों के साथ कहीं पर चला गया था। उन्होंने बताया कि लगभग 1 बजे तक तो उसका मोबाइल फोन ऑन था, परंतु उसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया।
शाम को 4 बजे किसी के पास से उन्हें सूचना मिली कि उनका पुत्र जतिन पश्चिमी यमुना हिलेरी नहर में डूब गया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस व उनके परिजन पश्चिमी यमुना हिनौरी नहर पर उसकी तलाश करने के लिए पहुंचे। परंतु शाम को लगभग साढे 6 बजे तक उसकी तलाश की। परंतु वह कहीं पर भी नहीं मिला। वहीं मौके पर जो उसके दोस्त मोहित व अजय थे। मोहित वहां से फरार हो गया। परंतु अजय वहां मौके पर उपस्थित था।
लाडवा पुलिस ने उसे जानकारी ली तो उसने बताया कि साढे 12 बजे वे तीनों दोस्त नहर के अंदर नहाने के लिए चले गए थे और मोहित व स्वयं नहर से बाहर आ गए, परंतु जतिन अधिक अंदर चला गया और एक बार उसका हाथ दिखाई दिया। उसके बाद वह दिखाई नहीं दिया। वहीं मौके पर पहुंची लाडवा पुलिस ने पश्चिमी यमुना नहर पर उसकी तलाश शुरू कर दी। लाडवा थाने से पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी तक जतिन का कोई सुराग नहीं लगा है, उसकी तलाश जारी है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
खरखौदा की पेंट फैक्टरी में आग का तांडव ! Fire rages in Kharkhoda paint factory ,
पानीपत कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदा भगौड़ा आरोपित, पुलिस कस्टडी से भाग कर मारी छलांग,
रोहतक के जींद चौंक पर बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, बहन से मिलने जा रहा था मोखरा गांव का अनिल,
अनियंत्रित बाईक दीवार से टकराई, 2 साथियों की मौत,
हिसार होटल में प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, युवक शादीशुदा महिला के साथ कल रुकने आया था होटल में,
हांसी में सिलेंडर ब्लास्ट: छत का लेंटर टूटा, पड़ोसियों की छत पर कूद कर बचाई जान,
फर्जी प्रमाण पत्रों से की डाक सेवक की नौकरी,
सरकार और कर्मचारियों के बीच छिड़ी जुबानी जंग, कर्मचारी बोले धमकी देने की बजाय लंबित मांगों का समाधान करे सरकार ,
गांव चौधरीवाली, आदमपुर, कोहली, खैरमपूर, फ्रांसी, लांधड़ी, किनाला, नारनौंद, माजरा एवं बुढाना में भांग के पौधों को किया गया नष्ट,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.