lahanga pasand nahin aaya to dulhan ne baaraat lautaee.
ज्वेलरी-जयमाला पर हुआ विवाद, खाली लौटी बारात
पानीपत, हरियाणा: शादी के दिन दुल्हन को लहंगा पसंद नहीं आया तो उसने शादी से इनकार कर दिया और बारात वापस भेज दी। मामला पानीपत के भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल का है, जहां **लहंगे, ज्वेलरी और जयमाल को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ी कि धक्कामुक्की तक हो गई और पुलिस को बुलाना पड़ा।
क्या था पूरा मामला ?
घटना 23 फरवरी की है, लेकिन 24 फरवरी को इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आया। अमृतसर, पंजाब से बारात पानीपत आई थी, लेकिन दुल्हन और उसके परिवार को लड़के वालों द्वारा लाया गया लहंगा पसंद नहीं आया। इसके अलावा, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और जयमाला न लाने पर भी दुल्हन पक्ष नाराज हो गया। मैरिज हॉल में दोनों पक्षों में तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस को डायल 112 पर सूचना देकर मौके पर बुलाया गया, लेकिन कोई भी पक्ष **पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं हुई।
दुल्हन की माँ का आरोप: न लहंगा ठीक, न ज्वेलरी, न जयमाला!
दुल्हन की माँ ने बताया कि वह मजदूरी करती हैं और उन्होंने 25 अक्टूबर 2024 को अपनी छोटी बेटी का रिश्ता अमृतसर में तय किया था। उनकी बड़ी बेटी का रिश्ता पहले तय हुआ था, लेकिन शादी दो साल बाद करने की बात हुई थी। बड़ी बेटी की शादी में देरी होने पर दोनों बेटियों की शादी एक साथ करने का फैसला लिया। लेकिन लड़केवालों ने जल्द शादी के लिए दबाव बनाया। आखिरकार, 23 फरवरी को शादी की तारीख तय हुई और अमृतसर से बारात आई। लेकिन बारात के आने के बाद, दुल्हन को लाया गया लहंगा पसंद नहीं आया।
लड़की की माँ के अनुसार: – लड़केवालों ने पुराना लहंगा लाकर दे दिया। ज्वेलरी भी आर्टिफिशियल थी। जयमाला तक नहीं लाए, और बोले कि “हमारे यहाँ यह परंपरा नहीं है।” इसके बाद,लड़के पक्ष ने हाथापाई शुरू कर दी और आरोप है कि तलवार निकाल ली।
लड़के वालों की सफाई : लड़की पक्ष बार-बार मांगें बदल रहा था दूल्हे के भाई ने इस मामले पर कहा कि “हमने शादी के लिए दो साल का समय माँगा था, लेकिन लड़कीवालों ने जल्दी शादी का दबाव बनाया।” “लड़कीवालों ने 10,000 रुपए हॉल बुकिंग के लिए लिए थे।” “कभी 20 हजार तो कभी 30 हजार का लहंगा माँगते रहे।” “पहले 5 सोने के जेवर बनाने को कहा, फिर दिल्ली के चांदनी चौक से लहंगा मंगाने की मांग की।” हमने जो लहंगा लाकर दिया, उसे पुराना बताकर शादी से इनकार कर दिया। बारात के लिए 35,000 रुपए की गाड़ी बुक की गई थी, लेकिन शादी न होने के कारण बारात खाली हाथ वापस लौट गई।
पुलिस ने कराई सुलह, लेकिन नहीं हुई शादी
पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन लड़कीवालों ने शादी से साफ इनकार कर दिया। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया और किसी ने भी पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई।
शादी में दिखावे की बढ़ती प्रवृत्ति?
यह घटना आजकल के वैवाहिक संबंधों में बढ़ती मांगों और दिखावे की प्रवृत्ति को दर्शाती है। शादी जैसे पवित्र रिश्ते को लेकर दोनों पक्षों की **असमंजस और बढ़ती अपेक्षाएं विवाद का कारण बनती जा रही हैं। इस मामले ने एक सवाल खड़ा कर दिया है—क्या रिश्तों में अब भावनाओं से ज्यादा भौतिक चीजें मायने रखने लगी हैं?
Share this content: