Links are not connecting in Rohit murder case, police is now investigating the love affair angle
Sadar police station Hisar |
हरियाणा न्यूज टूडे/हिसार : हिसार जिले के गांव तलवंडी राणा में शनिवार की रात पशुबाड़े में सो रहे 23 वर्षीय रोहित की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अहम इनुपट लगे है। सूत्रों की मानें तो पुलिस मामले में प्रेम प्रसंग से लेकर पुराने विवाद के एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिनसे रोहित की हत्या के बारे में इनपुट जुटाए जा रहे है।
भगाना गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता कब से है। |
पुलिस की तीन टीमें आरोपितों तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि रोहित हत्याकांड में कई अहम इनपुट हाथ लगे है। जिनके आधार पर हत्या करने वालों तक पहुंचने के प्रयास में लगे हुए है। तलवंडी राणा निवासी रोहित (23) की शनिवार-रविवार की रात को हत्या हो गई थी। रोहित पेशे से पिकअप गाड़ी चलाता था। शनिवार की शाम करीब आठ बजे रोहित अपने पशुबाड़े में बने कमरे में सोने चला गया था। सुबह उसकी हत्या का पता चला।
जजपा को फिर झटका, रामकुमार गौतम ने खोले पते, दुष्यंत पर साधा निशाना, वोटरों को ईशारा
गौरतलब है कि तलवंडी राणा निवासी रोहित कर गाड़ी को लेकर अपने घर गया था और गाड़ी को पशु बाड़े में खड़ी कर वहीं पर सो गया था। सुबह जब उसकी मौसी पशुओं को चारा डालने के लिए आई तो देखा कि रोहित का शव खून से लथपथ हालत में चारपाई पर पड़ा हुआ है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई साहिल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी थी।
ये खबरें भी पढ़ें:
हिसार के ऋषि नगर में छात्रों पर हमला, दूसरी मंजिल से नीचे कूदे तीन छात्र, अलग-अलग गांव के छात्र कमरा लेकर कर रहे हैं पढ़ाई ,
Hansi News Today: खेलते हुए बच्चे के सिर में घुसी पंखे की पंखुड़ियां ,
हिसार से गुजरने वाली कैंसिल ट्रेनें बहाल,
हांसी-महम-रोहतक रेल लाइन पर 100 की स्पीड से दौड़ेगी इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन,
Jind News Today : कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या, पति की मौेत के बाद देवर किया था करेपा,
जींद कैथल मार्ग पर हादसा : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत,
15 तोला सोना चोरी, चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार,
Share this content: